ETV Bharat / city

Jharkhand Market Price: त्योहारों ने बढ़ाए सब्जी के भाव, आसमान छू रहे फलों के दाम

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 11:31 AM IST

jharkhand market price update
jharkhand market price update

झारखंड में सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई (Vegetable Price in jharkhand)है. फल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आम आदमी काफी कम मात्रा में सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं.

रांची: दुर्गा पूजा के मौके पर सब्जियों की मांग बढ़ गई है(market price of vegetable in jharkhand). जिस वजह से व्यापारियों को बाहर के राज्यों से सब्जी मंगा कर लोगों की मांग को पूरा करना पड़ रहा है. वही राजधानी में हो रही लगातार बारिश से भी सब्जी के दाम में खासा बढ़ोतरी हो रही है. खासकर टमाटर, हरी सब्जी के दाम अत्यधिक बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर फल के दाम में भी खासा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.


सब्जियों के लगातार बढ़ रहे दाम की वजह से व्यापारियों को भी नुकसान सहना पड़ रहा है. क्योंकि महंगी सब्जी होने के कारण लोग खरीदारी कम कर रहे हैं. जिस वजह से कई सब्जी बर्बाद भी हो जा रहे हैं. वहीं आम लोगों ने बताया कि जिस तरह से सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सब्जी खरीदना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. पूजा के दौरान सब्जी और शाकाहारी भोजन ही लोगों का एकमात्र साधन होता है. इसीलिए थोड़े बहुत सब्जी खरीद कर ही लोग अपना पेट भर रहे हैं.

झारखंड में सब्जी के दाम (रुपये प्रति किलो)
टमाटर90 रुपये
आलू30 रुपये
प्याज30 रुपये
सेम85 रुपये
हरा मटर250 रुपये
फूल गोभी85 रुपये
बंद गोभी50 रुपये
गाजर50 रुपये
खीरा50 रुपये
लहसुन80 रुपये
अदरक100 रुपये
हरी मिर्च100 रुपये
कद्दू40 रुपये
शिमला मिर्च100 रुपये
बैगन50 रुपये
करेला65 रुपये
भिंडी40 रुपये
मूली25 रुपये
परवल65 रुपये
धनिया पत्ता350 रुपये
नेनुआ45 रुपये
फल के दाम (रुपये प्रति किलो)
केला60 रूपये
मौसमी200 रुपये
अनार160 रुपये
सेब 200 रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.