ETV Bharat / city

झारखंड हाई कोर्ट का गेस्ट हाउस बना कोविड केयर सेंटर, मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 3:56 PM IST

राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने हाई कोर्ट गेस्ट हाउस को कोविड केयर सेंटर घोषित किया है. यह कोविड केयर सेंटर हाई कोर्ट के न्यायाधीशों, न्यायिक अधिकारियों, न्याय कर्मी और अन्य विशेष चिकित्सा के लिए बनाया गया है.

Jharkhand High Court guest house becomes covid-19 Care Center in ranchi
झारखंड हाई कोर्ट का गेस्ट हाउस बना कोविड-19 केयर सेंटर

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन के निर्देश पर सरकार की ओर से झारखंड हाई कोर्ट के डोरंडा स्थित गेस्ट हाउस में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यह सेंटर पूर्व मंत्री एनोस एक्का का आवास था, जिसे बाद में हाई कोर्ट का गेस्ट हाउस बनाया गया.

ये भी पढ़ें- जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा खूंटी का डेविड, ग्लेशियर हादसे में घायल, शादी की मान्यता के लिए आया था कमाने

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने गेस्ट हाउस को कोविड-19 केयर सेंटर घोषित किया है. यह कोविड-19 केयर सेंटर हाई कोर्ट के न्यायाधीशों, न्यायिक अधिकारियों, न्याय कर्मी एवं अन्य विशेष चिकित्सा के लिए बनाया गया है.

पूर्व में रांची डीसी ने आदेश जारी कर सिविल सर्जन को हाई कोर्ट गेस्ट हाउस में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही इस कोविड-19 सेंटर में चिकित्सक डॉ. डीके सिंह, पारा मेडिकल स्टाफ मोबिना आरा, प्रतिमा कुमारी, दंडाधिकारी अरविंद प्रताप कुजुर और शशांक कुमार यादव, इंसीडेंट कमांडर राजेंद्र नाथ पूर्ति को प्रतिनियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.