रांची: झारखंड में कोरोना (Corona in jharkhand) के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. गुरुवार 11 नवंबर को राज्य में कोरोना के 12 नए केस की पहचान हुई है. वहीं, इस दौरान 13 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 149 है जिसमें से सबसे ज्यादा ऐक्टिव केस रांची (99) में ही है.
रांची के अलावा देवघर, धनबाद, जमशेदपुर, रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम में नए केस मिले हैं. रांची में सबसे ज्यादा 06, जमशेदपुर में 02, देवघर में 01, धनबाद में 01, रामगढ़ में 01और पश्चिमी सिंहभूम में 01 केस की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अभी 149 है.
ये भी पढ़ें: India-New Zealand T20: कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी टिकटों की बिक्री, JSCA ने सरकार से मांगा मार्गदर्शन
गुरुवार को राज्य में मिले कुल 13 कोरोना संक्रमित हुए ठीक
गुरुवार 11 नवंबर को राज्य में हुए कुल 28913 लोगों के सैंपल जांच में 12 कोरोना संक्रमित रांची में मिले हैं, राज्य में अबतक 03 लाख 48 हजार 960 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि आज अलग-अलग जिलों से 13 लोगों के कोरोना मुक्त होने से कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 43 हजार 673 हो गयी है. राज्य में अबतक 5138 लोगों की जान कोरोना से गयी है जबकि अभी भी 149 एक्टिव केस कोरोना के हैं.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 13 ऐसे जिले है जहां अभी कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं, ये जिले हैं- बोकारो, हजारीबाग, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, पलामू, पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, साहिबगंज.
इन जिलों में है एक्टिव केस
राज्य में अभी कोरोना के 149 एक्टिव केस हैं, जिसमें सिमडेगा में 02, चतरा में 03, देवघर में 02, धनबाद में 08, जमशेदपुर में 15, जामताड़ा में 06, रामगढ़ में 08, रांची में 99, सरायकेला में 03, वेस्ट सिंहभूम में 01 शामिल हैं.
झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स
झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है वहीं दो- तीन दिनों से नए केस बढ़ने के साथ कोरोना का 7 डेज डबलिंग दिन 15115 दिन का हो गया है. जबकि रिकवरी रेट 98.49% है.
कोरोना vaccination में झारखंड
गुरुवार 11 नवंबर को राज्य में 51199 लोगों को वैक्सीन दिया गया जिसमें 20757 लोगों को पहला डोज और 30442 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. राज्य में गुरुवार को सबसे कम वैक्सीन हजारीबाग में 30 लोगों को और चतरा में 51 लोगों को दिया गया. वहीं, सबसे अधिक 5537 डोज वैक्सीन पूर्वी सिंहभूम में, 5388 वैक्सीन रांची में और 5374 वैक्सीन गढ़वा में दिया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बन्ना गुप्ता ने दिया भरोसा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में टीकाकरण को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. तीन नवंबर से राज्य में संचालित टीकाकरण अभियान हर घर दस्तक के बारे में भी जानकारी दी. बन्ना गुप्ता ने बताया कि नवंबर के अंत तक राज्य में टीकाकरण का लक्ष्य 90 प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा. इस दिशा में युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.