ETV Bharat / city

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज, सभी जिला मुख्यालयों में भी प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 8:26 AM IST

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand congress) की ओर से आज यानी शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों और राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. राजभवन के समक्ष कांग्रेस नेता गिरफ्तारी भी देंगे.

Jharkhand congress
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज

रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर आज यानी शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया जायेगा. झारखंड कांग्रेस (Jharkhand congress) राजभवन का घेराव करने के साथ साथ जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे. रांची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Congress state president Rajesh Thakur) के नेतृत्व में विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता राजभवन घेराव का घेराव करने के साथ साथ गिरफ्तारी भी देंगे.

यह भी पढ़ेंः 05 अगस्त को कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, तैयारियों को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की वर्चुअल मीटिंग

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सभी विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में सुभाष चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आटा, दाल, दही सहित सहित खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है, जो जनविरोधी और अलोकतांत्रिक सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले युवाओं को बेरोजगार किया और अब महंगाई से निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार के थाली से निवाला छीन रही है. इसके साथ ही अग्निवीर स्कीम लाकर सेना कमजोर की जा रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतर रही है.

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ आज राज्य के सभी जिल मुख्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष की ओर से सभी जिलाध्यक्षों और संयोजकों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के कांग्रेस की ओर से गौरव तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार कर सभी जिला कांग्रेस कमेटी को सूचित किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.