ETV Bharat / city

रांची पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, गिरिडीह के चिंतन शिविर में होंगे शामिल

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 12:20 PM IST

गिरिडीह के पारसनाथ में कांग्रेस का चिंतन शिविर होने वाला है. इसमें शामल होने के लिए झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि इस चिंतन शिविर में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात के अलावा 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा होगी.

Jharkhand Congress in charge Avinash Pandey reached Ranchi
Jharkhand Congress in charge Avinash Pandey reached Ranchi

रांची: गिरिडीह के पारसनाथ में होने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे. जहां रांची एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां झारखंड कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि इस चिंतन शिविर में कांग्रेस को प्रदेश में कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा होगी. जिसे लेकर सभी शीर्ष नेताओं को चिंतन शिविर में बुलाया गया है. इसके अलावा 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर भी चिंतन शिविर में नेताओं से चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि 2019 में उनकी पार्टी ने जो भी मेनिफेस्टो में वादा किया था उसकी क्या स्थिति है और वह कितना धरातल पर उतरा है इस पर भी नेताओं के साथ चर्चा होगी.

झारखंड कांग्रेस का चिंतन शिविर 20 से 22 फरवरी तक पारसनाथ मधुबन में हो रहा है. राजनीतिक चर्चाओं के अलावा पार्टी सरकार में पकड़ मजबूत करने और झारखंड में भाषा विवाद जैसे मुद्दे पर स्टैंड साफ करेगी. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे यहां उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मंथन किया जाएगा. इस चिंतन शिविर में संगठन को मजबूत बनाने के अलावा राज्य के राजनीतिक हालत पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: भविष्य का रास्ता ढूंढने में जुटी कांग्रेस, जानिए कांग्रेस का चिंतन शिविर क्यों है अहम

पारसनाथ में कांग्रेस का चिंतन शिविर 20 फरवरी से आयोजित हो रहा है. तीन दिवसीय यह चिंतन शिविर कई मायनों में अहम माना जा रहा है. राजनीतिक चर्चाओं के साथ साथ सरकार के बीच समन्वय और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जैसे मुद्दे पर पार्टी नेता खुलकर विचार रखेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित हो रहे इस चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और सह प्रभारी उमंग सिंगार भी गिरिडीह पहुंचेंगे जबकि राहुल गांधी इस कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करेंगे.

Last Updated : Feb 20, 2022, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.