ETV Bharat / city

JAC ने नहीं किया अबतक मैट्रिक का मार्कशीट जारी, नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 1:02 AM IST

Jharkhand Academy Council
जैक ने मार्कशीट जारी नहीं किया

आईसीएसई, सीबीएसई और जैक का रिजल्ट जारी होने के बाद अब नामांकन का दौर शुरू हो हो गया है. ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन सेवा भी दी गई है. हालांकि, जैक द्वारा मार्कशीट अब तक जारी नहीं किए जाने से नामांकन लेने में विद्यार्थियों को परेशानी जरूर हो रही है.

रांची: आईसीएसई, सीबीएसई और जैक का रिजल्ट जारी होने के बाद अब नामांकन का दौर शुरू हो हो गया है. स्कूल और कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रक्रिया तेज की जा रही है. ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन सेवा भी दी गई है. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन स्कूलों से आवेदन लिया जा सकता है. हालांकि, जैक द्वारा अब तक दसवीं बोर्ड का मार्कशीट जारी नहीं किया गया है. जैक अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि सोमवार से स्कूलों में मार्कशीट भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

राजधानी रांची के कई सरकारी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया तेज की गई है. इसमें जैक की ओर संबद्धता प्राप्त इंटर कॉलेज भी शामिल है. निजी स्कूल अभी अपने तरीके से अपने विद्यार्थियों के अलावे अन्य विद्यार्थियों का नामांकन ले रहे हैं. स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की ही सुविधा विद्यार्थियों को दी जा रही है. हालांकि, अधिकतर स्कूलों में ऑफलाइन ही फॉर्म मिल रहे हैं, लेकिन स्कूलों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पनवेल के क्वारंटाइन सेंटर में रेप, आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया

एक साथ विद्यार्थियों का गैदरिंग न हो इसका ख्याल रखने की बात प्रिंसिपल कह रहे हैं. राजधानी रांची के शहीद चौक स्थित अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल में सबसे पहले ऑनलाइन की सुविधा शुरू की गई है. इस स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. यहां ऑनलाइन छात्रों को नामांकन फॉर्म दिया जा रहा है. हालांकि, जैक द्वारा मार्कशीट अब तक जारी नहीं किए जाने से नामांकन लेने में विद्यार्थियों को परेशानी जरूर हो रही है. जैक अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि सोमवार से स्कूलों में संबंधित विद्यार्थियों का मार्कशीट भेज दिया जाएगा. एसएम प्लस टू गर्ल्स स्कूल में भी ऑनलाइन नामांकन हो रहा है. इसके अलावे प्लस टू बाल कृष्णा स्कूल, एसएस प्लस टू डोरंडा स्कूल, संत अन्ना इंटर कॉलेज, संत अलोइस इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका प्लस टू स्कूल बरियातू में भी प्लस टू में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.