ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 24 मार्च को चलेगी हैदराबाद-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 7:01 AM IST

रेलवे बोर्ड ने रक्सौल से हैदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 07040 और ट्रेन नंबर 07039 पूरी तरह आरक्षित होगी.

hyderabad to raxaul festival special train will run from 24 march
ट्रेन

रांची: रेलवे बोर्ड ने रक्सौल से हैदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए चलाई गई है. ट्रेन संख्या 07040 और ट्रेन नंबर 07039 पूरी तरह आरक्षित होगी. ट्रेन संख्या 07040 हैदराबाद-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 मार्च यानी बुधवार को हैदराबाद से चलेगी. ये ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी. ट्रेन संख्या 07039 रक्सौल हैदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 31 मार्च यानि बुधवार को रक्सौल से चलेगी.

ये भी पढ़ें- 'शनिवार नो कार' अभियान में आम से ज्यादा खास की दिखी भागीदारी, साइकिल से पहुंचे दफ्तर

हैदराबाद से रात 9:40 पर रवाना होगी ट्रेन

हैदराबाद प्रस्थान बुधवार 21:40 बजे, नागपुर आगमन 07:50 बजे प्रस्थान 07:55 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, बरौनी आगमन 10:40 बजे प्रस्थान 11:10 बजे, दरभंगा आगमन 13:22 बजे प्रस्थान 13:30 बजे और रक्सौल आगमन शुक्रवार 16:50 बजे होगा.

सुबह 3:25 बजे रक्सौल से रवाना होगी ट्रेन

रक्सौल प्रस्थान बुधवार 03:25 बजे, दरभंगा आगमन 06:45 बजे प्रस्थान 06:55 बजे, बरौनी आगमन 09:20 बजे प्रस्थान 09:40 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, नागपुर आगमन 11:30 बजे प्रस्थान 11:40 बजे और हैदराबाद आगमन गुरुवार 22:15 बजे होगा.

ट्रेन में होंगे 22 कोच

इस ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 04 कोच, कुल 22 कोच होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.