ETV Bharat / city

छेड़खानी रोकने के लिए रांची पुलिस का प्लान, स्कूल-कॉलेज के बाहर लगेंगे मोबाइल नंबर वाले होर्डिंग्स

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 9:20 AM IST

रांची में अब मनचलों की खैर नहीं. रांची पुलिस(ranchi police) ने इन्हें कड़ी सबक सिखाने का प्लान बनाया है. जिसके तहत अब स्कूल-कॉलेजों के बाहर पुलिस वालों के नंबर लिखे होर्डिंग्स लगाए जाएंगे.

Hoardings with mobile numbers of policemen
Hoardings with mobile numbers of policemen

रांचीः राजधानी में आये दिन होने वाले इव टीजिंग के मामलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारियों के नंबर स्कूल-कॉलेजों में सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि अधिकारियों तक त्वरित मामलों की जानकारी पहुंच सके. रांची एसएसपी की पहल पर जल्द ही स्कूल - कॉलेज के बाहर पीसीआर, थानेदार सहित वरीय पुलिस अधिकारियों के नंबर के बोर्ड लगाए जाएंगे(Hoardings with mobile numbers of policemen).

क्या है पूरा मामलाः रांची के स्कूल-कॉलेज गेट के बाहर अक्सर मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में छात्राओं के साथ अक्सर छेड़छाड़ व फब्तियां कसना आम बात हो गई है. रांची पुलिस ने ऐसे मनचलों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है. रांची पुलिस की ओर से शहर के सभी स्कूल-कॉलेजों में होर्डिंग्स लगाया जाएगा. इस होर्डिंग्स में संबंधित इलाके के डीएसपी, थानेदार, शक्ति कमांडो, टाइगर मोबाइल और पीसीआर पुलिस का नंबर अंकित रहेगा.

जानकारी देते एसएसपी

होर्डिंग्स में यह भी अंकित किया जाएगा कि अगर कोई बदमाश परेशान करता है तो होर्डिंग्स में दिए गए नंबर पर तुरंत फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. निश्चित रूप से कुछ ही देर में शक्ति कमांडो की टीम पीसीआर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचेगी और छेड़खानी करने वाले मनचले को पकड़कर न सिर्फ थाने लाएगी, बल्कि उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भी भेजेगी. एसएसपी किशोर कौशल ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही पुलिस होर्डिंग्स लगाने की दिशा में कार्रवाई करेगी.

स्कूल कॉलेजों के बाहर तैनात रहेंगे शक्ति कमांडोः शक्ति कमाडों में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. तैनात महिला पुलिसकर्मियों को निर्धारित स्कूल और कॉलेज में सघन गश्ती लगाने का निर्देश दिया गया है. उनसे कहा गया है कि परेशानी होने पर पीसीआर पुलिस की भी मदद लें. एसएसपी ने सभी शक्ति कमाडों का क्षेत्र भी निर्धारित कर दिया है. एसएसपी ने तैनात पुलिसकर्मियों से कहा है कि वे स्कूल कॉलेज के वक्त गश्ती में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें. अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

दुकानों में लगता है जमावड़ाः शहर के सभी कॉलेजों के सौ मीटर के दायरे में दर्जनों दुकानें हैं, जहां मजनुओं और मनचलों को जमावड़ा लगता है. कॉलेज के इर्द-गिर्द ही चाय-सिगरेट की कई दुकानें हैं, जहां बैठकर युवा नशा पान करते हैं और आने-जाने वाली लड़कियों पर कमेंट पास करते हैं. रांची वीमेंस कॉलेज के आस-पास भी कई ऐसे दुकान हैं, जहां मनचले बैठकर स्मोकिंग करते हैं. जबकि कोटपा एक्ट के तहत शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास किसी तरह के नशे की दुकानों का होना गैरकानूनी है. प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है कि बेखौफ ऐसी दुकानें शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास संचालित हो रही हैं.

क्या है योजनाः रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल के अनुसार स्कूल-कॉलेज के इलाकों में शक्ति कमांडों को सघन गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कॉलेजों में होर्डिंग्स लगाया जाएगा. जिसमें अंकित नंबर पर छात्राएं शिकायत कर सकती हैं. उस पर तुरंत कार्रवाई होगी. पुलिस इसे अभियान के रूप में चलाएगी.

Last Updated : Sep 15, 2022, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.