ETV Bharat / city

झारखंड बजट 2020: 86,370 करोड़ का पेश किया गया बजट

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:22 PM IST

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 86, 370 करोड़ का बजट पेश किया.

Jharkhand budget 2020
झारखंड बजट

  • मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना बंद
  • सामान्य क्षेत्र में 25047.43 करोड़ रुपए होंगे खर्च
  • सामाजिक क्षेत्र के लिए : 32167.58 करोड़ रुपए होंगे खर्च
  • आर्थिक प्रक्षेत्र के लिए : 25154.99 करोड़ रुपए होंगे खर्च
  • राज्य के कर राजस्व से 21669.50 करोड़ होंगे प्राप्त
  • गैर कर राजस्व से 11820.34 करोड़ होंगे प्राप्त
  • केंद्रीय सहायता से 15839 करोड़ होंगे प्राप्त
  • केंद्रीय करो में राज्य को हिस्सेदारी के रूप में 25979.91 करोड़ होंगे प्राप्त
  • लोक ऋण से 11000 करोड़ होंगे प्राप्त
  • उधार और अग्रिम कर की वसूली से 61.25 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे
  • हर जिले में दो-दो कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे
  • राज्य में 11000 सोलर स्ट्रीट लाइट लगेंगे
  • राज्‍य के गरीबों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.
  • मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना का शुभारंभ 30 करोड़ के बजटीय उपबंध के साथ शुरू करने का फैसला
  • पारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और उन्हें नियमित मानदेय सुनिश्चित कराने के लिए 1,660.77 करोड़ का बजटीय प्रावधान प्रस्तावित
  • मिड डे मील बनाने वाले रसोईए के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि
  • करीब 2500 विद्यालयों को आच्छादित करने का प्रस्ताव
  • इसके तहत एक सौ करोड़ रुपए का बजट उपबंध
  • माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल प्रोत्साहन योजना शुरू
  • झारखंड एजुकेशन ग्रिड योजना के तहत झारखंड सेंटर फॉर डिजिटल लर्निंग की स्थापना होगी
  • खेल के लिए फीट इंडिया अभियान चलाया जाएगा
  • पंचायत स्तर पर स्टेडियम उपलब्ध कराया जाएगा
  • नागपुरी, कुरमाली, खोरठा, हो ,संथाली, कुड़ुख, मुंडारी, खड़िया और पंचपड़गानिया जैसी 9 भाषाओं के लिए एक-एक भाषा केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव
  • कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले राज्य के 8 लाख वार्षिक आय तक के स्थानीय निवासियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एक-एक लाख की सब्सिडी देने का प्रस्ताव
  • राज्य में पर्यटन केंद्रों का होगा विकास
  • पर्यटन के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 50,000 रोजगार /स्वरोजगार सृजित करने का लक्ष्य
  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आगामी वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेगी
  • इको टूरिज्म पर सरकार का जोर
  • लुगुबुरु का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा
  • इटखोरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत किया जाएगा
  • देवघर में प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए राशि का उपबंध
  • कौशल विकास के तहत केंद्रीय प्लेसमेंट सेल का किया जाएगा गठन
  • कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण
  • वर्ष 2020-21 में 13 नए एकलव्य विद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे
  • लोहरदगा गढ़वा गुड्डा चतरा कोडरमा बोकारो खूंटी और रामगढ़ ने सरकारी नर्सिंग स्कूल संचालित करने का लक्ष्य
  • किसानों के लिए धान उत्पादन एवं बाजार सुलभता नाम की नई योजना शुरू
    कृषि क्षेत्र में बजट
  • अल्पकालीन कृषि ऋण राहत योजना के लिए 2000 करोड़ के प्रबंध
  • पीएम आवास योजना के लिए 50 हजार राज्य सरकार देगी
  • विशेषज्ञ चिकित्सक को प्रतिमाह 40000 और अन्य चिकित्सक को प्रतिमाह 25000 रुपए वित्तीय लाभ
  • आदिवासी बहुल क्षेत्रों ने चिकित्सा सेवा सुनिश्चित कराने के लिए वहां पदस्थापित चिकित्सकों को अतिरिक्त वित्तीय लाभ देने का प्रस्ताव.
  • पीपीपी मोड पर 10 जिलों में डायलिसिस केंद्र संचालित हैं, शेष 14 जिलों में डायलिसिस केंद्र खोले जाएंगे
  • कांके स्थित रिनपास परिसर में टाटा ट्रस्ट के द्वारा कैंसर केयर केंद्र खोला जाना है, जिसमें 100 बेड का अस्पताल आगामी वित्तीय वर्ष तक संचालित करने का लक्ष्य
  • 8 लाख तक के आय के परिवार का मुफ्त इलाज
  • 5 लाख तक का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा
  • राज्य के बीपीएल और एपीएल को स्वास्थ्य बीमा
    स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट
  • 50 मध्यम सिंचाई योजना पूरी की जाएगी
  • छात्राओं को मुफ्त में तकनीकी शिक्षा
  • 50 प्रखंडों में क्लस्टर योजना की शुरुआत होगी
  • जनजातीय विश्वविद्यालय की होगी स्थापना
  • आगामी वित्त वर्ष में 15 झारखंड आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कराने के लिए 65 करोड़ का प्रावधान
  • 50 हजार परिवारों को आजीविका से जोड़ा जाएगा
  • तीन सौ चेकडैम को पूरा करने का लक्ष्य
  • राजस्‍व व्‍यय 73,315 करोड़ का बजट पेश
  • 13 हजार करोड़ पूंजीगत व्‍यय किया गया है
  • मोबाइल पशु चिकित्सा क्लिनिक की शुरुआत
  • एंबुलेंस सेवा का किया जाएगा विस्तार
  • सिंचाई योजना और फसल योजना होगा शुरू
  • 86,370 करोड़ का बजट पेश
    वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया बजट
  • किसानों के विकास पर सरकार का विकास
  • विकास दर 8 प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य
  • प्रति व्यक्ति आय में होगी वृद्धि
  • 7.2 विकास दर होने का अनुमान
  • बजट में झारखंड के हर तबके का ध्यान
  • हंगामे के बीच बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री
  • वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं बजट
  • सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू
  • बीजेपी विधायकों ने फाड़ा श्वेत पत्र
    बीजेपी विधायकों ने फाड़ा श्वेत पत्र
  • स्पीकर ने कार्यमंत्रणा की आपात बैठक बुलाई
  • सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित
  • स्पीकर ने विपक्ष को लगाई फटकार
    सदन की कार्यवाही
  • प्रश्नकाल शुरु होते ही विपक्ष का हंगामा
  • सदन के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन
  • मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- किसान, जवान और महिलाओं के हित में है बजट
  • राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को दी बजट की कॉपी
    Highlights of Jharkhand budget 2020
    वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव
  • बजट पेश करने से पहले राज्यपाल से मिले रामेश्वर उरांव
Last Updated : Mar 3, 2020, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.