ETV Bharat / city

अलविदा 2021: महामारी के बीच अदालतों में लड़ी गयी कानूनी लड़ाई, जानिए सुर्खियों में रहे कौन-कौन से मामले

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 8:22 PM IST

साल 2021 में झारखंड (Year 2021 in Jharkhand) में कई अहम मसलों पर अदालतों में सुनवाई होती रही. महामारी के बीच 2021 में कानूनी लड़ाइयां खूब लड़ी गयी. हॉर्स ट्रेडिंग मामला, लालू प्रसाद यादव से जुड़ा चारा घोटाला मामला के साथ साथ हत्या और घोटालों के मामलों पर भी कोर्ट में सुनवाई हुई.

high-court-and-civil-court-hearings-in-year-2021-in-jharkhand
कोर्ट 2021

रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर 2020 से शुरू हुआ जो 2021 तक जारी रहा. जिसके कारण सभी क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला. साल 2021 में अदालतों में कामकाज प्रभावित हुआ. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट में सुनवाई (High Court and Civil Court Hearings) होती दिखी. संक्रमण से बचाव के लिए न्यायिक मामलों की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से शुरू की गयी. इसके बावजूद भी रांची व्यवहार न्यायालय में 2021 में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिस पर सबकी निगाहें टिकी रहीं.

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2021: शिक्षा जगत पर कोरोना का प्रभाव, प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक प्रभावित

रांची व्यवहार न्यायालय (Ranchi Civil Court) में 2021 में कई ऐसे मामले आए हैं जो काफी सुर्खियों में रही. राज्य में सरकार गिराने से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सांसद निशिकांत दुबे पर अवमानना केस, पूर्व मंत्री रघुवर दास से जुड़े मामले, चारा घोटाला, इरफान अंसारी पर अवमानना जैसे कई मामले सामने आए. इन सभी बड़े मामलों पर रांची व्यवहार न्यायालय में तारीख के आधार पर लगातार सुनवाई भी हो रही है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

2021 में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई का दौर जारी रहा. कई अहम मामलों को लेकर लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. राज्य की हेमंत सरकार को गिराने का मामला जैसे ही सामने आया तो सबकी निगाहें टिक गयीं. कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने झारखंड में चल रही गठबंधन की सरकार को गिराने की साजिश रचने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया. अदालत में आरोपियों की पेशी के बाद से यह मामला अभी भी न्यायालय में चल रहा है और विचाराधीन है.

high-court-and-civil-court-happenings-in-year-2021-in-jharkhand
सरकार गिराने की साजिश मामला

साल 2020 के साथ 2021 भी महामारी के बीच में ही न्यायिक मामलों की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से होती रही. लेकिन जैसे ही अदालत में न्यायिक कार्यों की सुनवाई वर्चुअल के साथ फिजिकल माध्यम से शुरू हुई तो कई ऐसे मामलों में गवाही प्रक्रिया भी शुरू होने लगी. जिसमें आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले सबसे अहम हैं. जिन पर लगातार सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है. इसमें दोनों ओर से कोर्ट में बहस और अपना पक्ष रखने की प्रक्रिया जारी है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का यह मामला चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला है.

high-court-and-civil-court-happenings-in-year-2021-in-jharkhand
चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव से जुडे़ मामलों की सुनवाई

साल 2021 में झारखंड हाई कोर्ट के घटनाक्रम सामने आए. जिन्होंने प्रदेश में सुर्खियां बटोरीं. महामारी के मद्देनजर न्यायिक मामलों की सुनवाई की रफ्तार धीमी जरूर हुई. लेकिन झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के निर्देशानुसार अब मामले की सुनवाई में तेजी आ रही है. इसके बावजूद कोरोना महामारी के नए-नए वेरिएंट के कारण सबकी चिंता एक बार फिर से बढ़ गयी है. नया साल 2022 को लेकर सबकी उम्मीदें हैं कि आने वाला साल सुखद हो और न्याय मिलने की प्रक्रिया भी अपनी रफ्तार पर हो.

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2021: जानिए, संथाल परगना के लिए कैसा रहा ये साल

चर्चित मामले जिन पर 2021 में सबकी निगाहें टिकी रहीं

1. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सांसद निशिकांत दुबे, फेसबुक और ट्विटर को प्रतिवादी बनाकर मानहानि का केस किया गया.

high-court-and-civil-court-happenings-in-year-2021-in-jharkhand
सीएम हेमंत की ओर से सांसद निशिकांत दुबे, फेसबुक और ट्विटर पर मानहानि का केस

2. हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पीसी एक्ट जोड़ने को लेकर रांची व्यवहार न्यायालय में मामला आया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व सीएम के तत्कालीन प्रेस सलाहकार अजय कुमार का नाम शामिल है.

3. योग टीचर राफिया नाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर विधायक इरफान अंसारी पर मुकदमा.

high-court-and-civil-court-happenings-in-year-2021-in-jharkhand
योग प्रशिक्षक राफिया नाज पर टिप्पणी मामले पर विधायक इरफान अंसारी पर मुकदमा

4. लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले पर सीबीआई की विशेष अदालत में डे टू डे सुनवाई हो रही है. जिसमें आरोपियों की ओर से अदालत में पक्ष रखा जा रहा है.

5. राज्य में गठबंधन की सरकार गिराने की साजिश मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में केस किया गया. जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.

6. रांची व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मनोज कुमार की हत्या का मामला अधिवक्ताओं के लिए चर्चा का विषय रहा

high-court-and-civil-court-happenings-in-year-2021-in-jharkhand
अधिवक्ता मनोज कुमार की हत्या से न्यायिककर्मियों में आक्रोश

7. रांची जिला बार एसोसिएशन में घोटाला का मामला प्रकाश में आया और आरोपी के खिलाफ लगभग साढ़े 19 लाख की राशि के गबन का आरोप लगा है.

high-court-and-civil-court-happenings-in-year-2021-in-jharkhand
रांची जिला बार काउंसिल में घोटाले का मामला
Last Updated : Dec 25, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.