ETV Bharat / city

भव्य होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, प्रणब मुखर्जी समेत के कई राज्यों के दिग्गज होंगे शामिल

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:27 PM IST

29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुखर्जी समेत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, पी. चिदंबरम, अहमद पटेल, प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 30 लोगों के आने की सूचना है.

Hemant Soren swearing in grand event
हेमंत सोरेन

रांची: राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में आयोजित होने वाला भावी सीएम हेमंत सोरेन का शपथ कार्यक्रम काफी भव्य होगा. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत 30 लोगों के आने कि फिलहाल सूचना प्राप्त हो गई है.

देखिए पूरी खबर

भट्टाचार्य ने बताया कि 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुखर्जी समेत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, पी. चिदंबरम, अहमद पटेल, प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 30 लोगों के आने की सूचना है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर में फिलहाल लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है. इसलिए वहां के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है, जबकि बिहार से पुराने ताल्लुकात है इसको ध्यान में रखते हुए वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री निजी व्यस्तता की वजह से शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, लेकिन उन्होंने हेमंत सोरेन को आश्वस्त किया है कि जल्द ही झारखंड आएंगे.

दक्षिण भारत के राजनेता भी रहेंगे मौजूद
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दक्षिण भारत से कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी, डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन, सांसद टीआर बालू, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, डीएमके की सांसद कनिमोझी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

5 राज्यों के सीएम भी करेंगे शिरकत
इसके अलावा देश के 5 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे. उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, एमपी के सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का नाम शामिल है. भट्टाचार्य ने बताया कि इन राजनीतिज्ञों के अलावा हर सेक्टर से लोग शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं: ट्रेन आगे महिला ने अपने दो बच्चों के साथ लगाई छलांग, तीनों की दर्दनाक मौत

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि देश के बड़े उद्योगपतियों समेत हर सेक्टर के लोग 29 दिसंबर को रांची में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बता दें कि झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी दलों के गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और कांग्रेस के गठबंधन को 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में 47 सीटें हासिल हुई हैं. इसके साथ ही बनने वाले सरकार को झाविमो, भाकपा माले और एनसीपी के विधायकों ने भी अपना समर्थन दिया है.

Intro:
बाइट सुप्रीयो भट्टाचार्य केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता

रांची। राज्य के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में आयोजित होने वाला भावी सीएम हेमंत सोरेन का शपथ कार्यक्रम काफी भव्य होगा। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत 30 लोगों के आने कि फिलहाल सूचना प्राप्त हो गई है। भट्टाचार्य ने बताया कि 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुखर्जी समेत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 30 लोगों के आने की सूचना है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कश्मीर में फिलहाल लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है इसलिए वहां के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है। जबकि बिहार से पुराने ताल्लुकात है इसको ध्यान में रखते हुए वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री निजी व्यस्तता की वजह से शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन उन्होंने हेमंत सोरेन को आश्वस्त किया है कि जल्द ही झारखंड आएंगे।


Body:दक्षिण भारत के राजनेता भी रहेंगे मौजूद
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दक्षिण भारत से कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी, डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन, सांसद टीआर बालू, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, डीएमके की सांसद कनिमोझी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

5 राज्यों के सीएम भी करेंगे शिरकत
इसके अलावा देश के 5 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे। उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, एमपी के सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का नाम शामिल है। भट्टाचार्य ने बताया कि इन राजनीतिज्ञों के अलावा हर सेक्टर से लोक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।



Conclusion:उन्होंने बताया कि देश के बड़े उद्योगपतियों समेत हर सेक्टर के लोग 29 दिसंबर को रांची में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।बता दें कि झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी दलों के गठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है। झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और कांग्रेस के गठबंधन को 81 सदस्यों वाली झारखण्ड विधानसभा में 47 सीटें हासिल हुई हैं। साथ ही बनने वाले सरकार को झाविमो, भाकपा माले और एनसीपी के विधायकों ने भी अपना समर्थन दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.