ETV Bharat / city

राजधानी में फेल हुआ ट्रैफिक सिस्टम, दिन भर शहर रहा जाम के आगोश में, एम्बुलेंस भी फंसा

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 7:55 AM IST

सड़कों के आधे हिस्से पर वाहनों की पार्किंग, अलग-अलग पार्टियों के साथ जिंदाबाद के नारे लगाते जाती हुई भीड़, सड़क पर रेंगते वाहन और पैदल राहगीरों को चलने के लिए जगह ढूंढना. चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें. यह हाल सोमवार को शहर के कचहरी रोड, रेडियम रोड, सर्कुलर रोड इलाके का था.

जाम में फंसा रहा पूरा शहर

रांची: जिला समाहरणालय में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों की भीड़ के कारण पूरा शहर प्रभावित रहा. सड़क जाम से लोग परेशान दिखे. दिन के 12 बजे से लेकर करीब चार बजे तक पूरा शहर जाम से जूझता रहा. कुछ देर के लिए शाम में जाम से राहत मिली, लेकिन पांच बजे के बाद फिर मेन रोड में भारी जाम लग गया. जिससे चर्च कॉम्प्लेक्स के पास करीब 15 मिनट के लिए एक एंबुलेंस फंस गया. जहां एंबुलेंस में बैठे मरीज के परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह एंबुलेंस को निकलवाने की कोशिश की. इसी बीच ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तुरंत एंबुलेंस को निकलवाया.

देखें पूरी खबर

पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं
प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ की वजह से सड़कें जाम थे. हाल यह था कि लोगों के लिए पैदल चलने की भी जगह नहीं थी. जाम के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कई जगहों पर रूट डायवर्ट कर जाम से निजात दिलाने की कोशिश की. हालांकि वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता गया.

ये भी देखें- सूटकेस में बम की अफवाह, बम निरोधक दस्ता के खोलने से पहले पहुंचा मालिक

पूर्व सीएम भी फंसे जाम में
डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार से निकलकर आवास लौटने के क्रम में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी जाम में फंसे रहे. करीब दस मिनट तक जाम में फंसे रहे. इस बीच मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहुंचे और जाम हटवाया. इसके बाद वे निकले. इस तरह शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी लोग लगातार जाम में फंसे रहे.

नामांकन के लिए नहीं की गई थी ट्रैफिक व्यवस्था
नामांकन को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. भीड़ के जाने के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव की भी व्यवस्था नहीं की गई थी. कचहरी चौक, रेडियम रोड, रातू रोड, हरमू रोड, मेन रोड, कडरू, डोरंडा सहित कई इलाकों में जाम लगा रहा.

Intro:रांची।

सड़कों के आधे हिस्से पर वाहनों की पार्किंग, अलग-अलग पार्टियों के साथ जिंदाबाद के नारे लगा जाती हुई भीड़, सड़क पर रेंगते वाहन और पैदल राहगीरों को चलने के लिए जगह ढूंढना। चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें। यह हाल सोमवार को शहर के कचहरी रोड, रेडियम रोड, सर्कुलर रोड इलाके का था।


जिला समाहरणालय में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों की भीड़ की वजह से पूरा शहर प्रभावित रहा। हर जाम से लोग परेशान दिखे। दिन के 12 बजे से लेकर करीब चार बजे तक पूरा शहर जाम से जूझता रहा। कुछ देर के लिए शाम में जाम से राहत मिली। लेकिन पांच बजे के बाद फिर मेन रोड में भारी जाम लग गई। इससे चर्च कांप्लेक्स के पास करीब 15 मिनट के लिए एक एंबुलेंस फंस गया। इससे एंबुलेंस में बैठे मरीज के परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दी। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह एंबुलेंस को निकलवाने की कोशिश की। इसबीच ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी गई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस को निकलवाया गया।


पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं :

प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ की वजह से सड़कों पर बेतरतीब जाम लगी थी। हाल यह था कि लोगों के लिए पैदल चलने की भी जगह नहीं थी। जाम के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कई जगहों पर रूट डायवर्ट कर जाम से निजात दिलाने की कोशिश की। हालांकि वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता गया।


पूर्व सीएम भी फंसे जाम में

डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार से निकलकर आवास लौटने के क्रम में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी जाम में फंसे। करीब दस मिनट तक जाम में फंसे रहे। इसबीच मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहुंचे और जाम हटवाया। इसके बाद वे निकले। इस तरह शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी लगातार जाम में फंसे रहे।

नामांकन के लिए नहीं की गई थी ट्रैफिक व्यवस्था

नामांकन को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। समाहरणालय के आसपास सड़क पर वाहनों की पार्किंग की गई थी। भीड़ के जाने के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। कचहरी चौक, रेडियम रोड, रातू रोड, हरमू रोड, मेन रोड, कडरू, डोरंडा सहित कई इलाकों में जाम लगा रहा।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.