ETV Bharat / city

लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई कल, आरजेडी परिवार में फिर जगी उम्मीद

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 2:12 PM IST

सजा की आधी अवधि पूरी हो जाने का हवाला देते हुए लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उसी याचिका पर 11 दिसंबर को झारखंड हाई कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई होगी. अगर दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को बेल मिलती है तो उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा.

hearing on Lalu Prasad bail plea
स्मिता लकड़ा, RJD प्रदेश प्रवक्ता

रांची: चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर कल यानी शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. लालू प्रसाद यादव की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दी गई है. पिछले 2 साल के दौरान जमानत पर बहस पूरी नहीं से कारण लालू प्रसाद यादव को जमानत नहीं मिल पाई. एक बार फिर लालू प्रसाद यादव और आरजेडी समर्थकों में उम्मीद जगी है कि कल की सुनवाई में लालू प्रसाद यादव को निश्चित रूप से झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलेगी. लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से बेल मिलते ही उनका जेल से निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

आरजेडी को जगी उम्मीद

लालू प्रसाद यादव की जमानत को लेकर आरजेडी कार्यकर्ता में एक बार फिर से विश्वास बढ़ा है आरजेडी प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने न्यायालय पर भरोसा जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कल झारखंड न्यायालय से न्याय मिलेगा और उन्हें बेल मिल जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से झारखंड हाई कोर्ट में लालू प्रसाद यादव को लेकर एक पीआईएल दायर की गई है वह बेबुनियाद है. दुमका कोषागार और पीआईएल दोनों अलग-अलग मामले हैं इसलिए कल की सुनवाई में इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में खाद्य योजना शुरू करेगी सरकार, 15 लाख लोगों को मिलेगा हरा राशन कार्ड: सीएम

चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को 4 में से 3 मामलों में जमानत पहले ही मिल चुकी है. अगर दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को बेल मिलती है तो उनके जेल से निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा. हालांकि, चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में सुनवाई अब भी रांची व्यवहार न्यायालय स्थित सीबीआई कोर्ट में चल ही रहा है.

बिहार में सरकार गिराने को लेकर लालू प्रसाद यादव का हाल ही में एक फोन कॉल ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा था. जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स के केली बंगले से पेइंग वार्ड में लाया गया. ऑडियो वायरल सामने आने के बाद झारखंड हाई कोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक पीआईएल दायर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.