ETV Bharat / city

हाई कोर्ट ने सचिव सुनील कुमार को क्यों लगाई फटकार? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 6:49 AM IST

सचिव सुनील कुमार पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप में याचिका दायर की गई. इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव को फटकार लगाते हुए शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया है.

jharkhand high court
झारखंड हाई कोर्ट

रांची: एनटीपीसी के अधिकारी राकेश नंदन सहाय ने झारखंड सरकार के भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में मामले पर सुनवाई के दौरान कई बार सचिव सुनील कुमार को मामले में शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया, लेकिन सचिव सुनील कुमार ने बार-बार समय लेकर भी शपथ पत्र दायर नहीं किया.

अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव को फटकार लगाई है. इसके साथ ही उन्हें 1,000 रुपये झालसा में जमा करने की शर्त पर फिर से एक मौका देते हुए शपथ पत्र पेश करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़े- लापता बच्चों को लेकर सरकार ने हाई कोर्ट में दिया जवाब, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

एनटीपीसी के अधिकारी राकेश नंदन सहाय और सचिव सुनील कुमार जो तत्कालीन हजारीबाग डीसी थे. दोनों में आपस में विवाद हुआ था. उसमें राजीव नंदन सहाय ने डीसी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साल 2015 में यह घटना काफी चर्चित रही थी. वर्तमान में मामला अदालत मैं चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.