ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पंडालों के आसपास खाद्य पदार्थों की होगी जांच

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 2:21 PM IST

दुर्गा पूजा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी डीसी को पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि पंडाल के आसपास ठेले खोमचे की जांच की जाए.

Health department alert regarding Durga Puja in ranchi
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

रांची: कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर दिशा-निर्देश जारी किया गया है. राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखते हुए कहा है कि पंडालों के आसपास खाद आपूर्ति लगाने वाले ठेले खोमचे की जांच की जाए. इसके साथ ही किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो वैसे लोगों का तुरंत कोरोना जांच कराया जाए ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: अब देश में ही उगाई जाएगी हींग, जानिए कहां होगी इसकी पहली खेती

वहीं, एनएचएम के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पंडालें बनी हैं उसमें कोरोना से बचाव के लिए प्रसार-प्रचार किया जाए और सिमित लोगों को ही पंडालों में घुसने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा हर उस गतिविधि पर रोक लगाने का निर्देश दिया है, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा हो. लोगों को पंडालों में घूमने के लिए मास्क, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का ख्याल रखवाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.