ETV Bharat / city

हटिया-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की बदली गई रैक, आम यात्रियों को फायदा

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 9:47 PM IST

हटिया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 22846 और 22845 हटिया-पुणे-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एचओजी रैक में परिवर्तित कर दी गयी है. यह परिवर्तन 10 फरवरी से किया गया है, जिससे आम आदमियों को काफी फायदा होने वाला है.

train coach converted to HOG rack in ranchi
हटिया पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस

रांचीः 10 फरवरी से ट्रेन संख्या 22846 और 22845 हटिया-पुणे-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एचओजी रैक में परिवर्तित कर दी गयी है. इससे आम यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. इसमें लगे इंजन अत्याधुनिक हैं. जिससे प्रत्येक सप्ताह लगभग 60 हजार लीटर तेल की बचत होगी और 1 साल में लगभग 3,12,840 लीटर तेल बचेगा. जिससे सालाना लगभग दो करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक की रेलवे को बचत होगी.

देखें पूरी खबर

हटिया-पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच को एचओजी में परिवर्तित किया गया है. ट्रेन संख्या 22 846-2 2845 हटिया-पुणे-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के रैक को बदल कर एचओजी रैक में परिवर्तित किया गया है और इससे सीधे आम यात्रियों को फायदा मिलेगा. ट्रेन के आगे और पीछे लगे जनरेटर कार को हटा दिया गया है. जिससे पैसेंजर की ट्रेन में सीट बढ़ेगी. वहीं वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी. रेलवे को इससे सालाना 2 करोड 8 लाख रुपये की बचत होगी.

ये भी पढ़ें- लातेहारः अपराध की योजना बनाते 5 गिरफ्तार, सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के हैं सभी अपराधी

इन ट्रेनों मे लगी है एचओजी रैक
इसके पहले हटिया- बेंगलुरु -कैंट- हटिया, हटिया-हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस, रांची-नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस, रांची-आनंद बिहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और हटिया एर्नाकुलम-हटिया ट्रेन के रैक को पहले ही एचओजी में बदला जा चुका है. एचओजी प्रणाली ने ट्रेन में एसी और अन्य बिजली के उपकरण को बिजली की आपूर्ति ट्रेन की इंजन से ही की जाताीहै. इसके लिए अलग से जेनरेटर की आवश्यकता नहीं होती है.

इससे पहले ट्रेनों में एसी और अन्य बिजली के उपकरणों के लिए बिजली की आपूर्ति चार जेनेरेटर से की जाती थी. इससे वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण कम होता है. जिससे वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता मिलती है. लगातार रांची रेल मंडल अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने में जुटा है. इसी कड़ी में 10 फरवरी से हटिया पुणे हटिया ट्रेन के रैक को एचओजी रैक में परिवर्तित किया गया है.

Intro:रांची।

10 फरवरी से ट्रेन संख्या 22846 और 22845 हटिया पुणे हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एचओजी रैक में परिवर्तित कर दिया गया है .इसे आम यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा .इसमें लगे इंजन अत्याधुनिक है. जिससे प्रत्येक सप्ताह लगभग 6000 लीटर तेल की बचत होगी. और 1 साल में लगभग 3,12,840 लीटर तेल बचेगी .जिससे सालाना लगभग दो करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक की रेलवे को बचत होगी.


Body:हटिया- पुणे -हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच एचओजी में परिवर्तित किया गया है.ट्रेन संख्या 22 846-2 2845 हटिया पुणे हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के रैक को बदल कर एचओजी रैक में परिवर्तित किया गया है और इससे सीधे आम यात्रियों को फायदा मिलेगी. ट्रेन के आगे और पीछे लगे जनरेटर कार को हटा दिया गया है. जिससे पैसेंजर की ट्रेन में सीट बढ़ेगी. वहीं वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी. रेलवे को इससे सालाना 2 करोड 8 लाख रुपये की बचत होगी.

रांची - न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के अलावे इन ट्रेनों मे लगी है HOG रैक.

इसके पहले हटिया- बेंगलुरु -कैंट- हटिया ,हटिया -हावड़ा -हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस, रांची -नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस, रांची -आनंद विहार -रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और हटिया एर्नाकुलम -हटिया ट्रेन के रैक को पहले ही एचओजी में बदला जा चुका है .एचओजी प्रणाली द्वारा ट्रेन में एसी और अन्य बिजली के उपकरण को बिजली की आपूर्ति ट्रेन की इंजन द्वारा ही किया जाता है. इसके लिए अलग से जनरेटर की आवश्यकता नहीं होती है. इससे पहले ट्रेनों में ऐसी और अन्य बिजली के उपकरणों के लिए बिजली की आपूर्ति चार जेनेरेटर द्वारा किया जाता था . इससे वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण कम होता है .जिससे वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायता मिलती है.


Conclusion:लगातार रांची रेल मंडल अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने में जुटी है .इसी कड़ी में 10 फरवरी से हटिया पुणे हटिया ट्रेन के रैक को एचओजी रैक में परिवर्तित किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.