ETV Bharat / city

नये कलेवर में झारखंड आरजेडी, हरा गमछा और टोपी बना नया ड्रेस कोड

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 5:54 PM IST

dress-code-of-rjd-in-jharkhand
झारखंड आरजेडी

झारखंड राष्ट्रीय जनता दल का कायाकल्प होता दिखाई दे रहा है. पार्टी अब नये रंग और कलेवर में नजर आ रही है. कंधे पर हरा गमछा और सिर पर टोपी पार्टी का नया ड्रेस कोड है.

रांचीः झारखंड आरजेडी कार्यालय में आरजेडी के कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव की ओर से जारी की गई ड्रेस कोड का असर दिखने लगा है. अब आरजेडी कार्यालय में पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक हरा गमछा और सिर पर टोपी पहनकर पार्टी दफ्तर पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- संगठन की मजबूती पर जोरः झारखंड आरजेडी जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी, बूथ लेवल तक पार्टी होगी मजबूत


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने नेताओं से कहा कि जैसे यूपी में सपा समर्थकों की पहचान टोपी है, उसी तरह राजद के नेता और कार्यकर्ता हरा गमछा और टोपी पहन रहे हैं. यही राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का नया ड्रेस कोड है. झारखंड में भी आरजेडी के कार्यकर्ता इस कोड का पालन करने लगे हैं.

देखें पूरी खबर

आरजेडी झारखंड प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव झारखंड दौरे के बाद सही लगातार कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही अब कार्यकर्ता और पदाधिकारी राष्ट्रीय जनता दल के ड्रेस कोड में नजर आएंगे. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी के कंधे में हरा रंग का गमछा और सिर पर टोपी रहेगा. इसके साथ ही तमाम कार्यकर्ता अपने घर में 1-1 राष्ट्रीय जनता दल का झंडा लगाएंगे, यही उनकी पहचान रहेगी. झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने को लेकर हर दिशा में प्रयास कर रही है, जिला से लेकर गांव तक संगठन को मजबूत किया जाएगा.

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है. लालू ने कहा कि जैसे यूपी में सपा समर्थकों की पहचान टोपी है, उसी तरह राजद के नेता और कार्यकर्ता हरा गमछी और टोपी पहनें, यही आपकी पहचान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.