ETV Bharat / city

निषेधाज्ञा के बावजूद निकाला मोहर्रम का जुलूस, एफआईआर दर्ज

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 2:52 AM IST

रांची में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के मद्देनजर लागू निषेधाज्ञा के बावजूद मोहर्रम का जुलूस निकाले जाने पर लोअर बाजार थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है. इसमें नामजदों के अलावा 40 से 50 लोगों को आरोपित बनाया गया है.

लोअर बाजार थाना
लोअर बाजार थाना

रांची: जिले के चर्च रोड के जाफरिया मस्जिद से मोहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया. इसे लेकर दंडाधिकारी राकेश वर्मा के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. इसमें नामजदों के अलावा 40 से 50 लोगों को आरोपित बनाया गया है.

दंडाधिकारी को इस बात की जानकारी मिली कि जुलूस में मौलाना तहजीबबुल हसन, अंजुमन कॉलोनी निवासी नवाब, नन्हे, मल्लाह टोली निवासी नेहाल, कलाल टोली निवासी हैदर, जिसान सहित अन्य लोग धार्मिक जुलूस में शामिल हुए. नामजदों के अलावा 40 से 50 लोगों को आरोपित बनाया गया है.

जुलूस निकालने की मनाही के बावजूद जुटाई भीड़

प्राथमिकी के अनुसार विभिन्न मोहर्रम कमेटी से निर्णय लिया गया था कि मोहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार का कोई धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इसके बावजूद धार्मिक जुलूस निकाला गया. इसी आरोप में सभी के खिलाफ और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस

आईपीसी की धारा 188 ( सरकारी आदेश की अवहेलना) 269, 270, 271 (संक्रमण फैलाने) और 34 के तहत लोअर बाजार थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. नामजदों के अलावा अज्ञात आरोपियों की पुलिस पहचान कर रही है.

ये भी पढ़ें- तीन नक्सली गिरफ्तार, भागने की कर रहा था कोशिश, एके-47 कॉक करने पर किया सरेंडर

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान लोअर बाजार इलाके से एक युवक को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लोअर बाजार की पुलिस कांटाटोली चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बबलू नाम के एक युवक को चेकिंग के लिए रोका गया, जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कमर से हथियार बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

जांच में जुटी पुलिस

गिरफ्तार बब्लू हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सरफराज चौक का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस बब्लू से यह जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है कि हथियार लेकर घूमने के पीछे उसकी योजना किसी घटना को अंजाम देने की तो नहीं थी. हालांकि, पुलिस को यह भी शक है कि बबलू हथियार किसी को देने जा रहा था. पुलिस इस मामले को हथियार तस्कर गिरोह से भी जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस बब्लू के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी इकट्ठा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.