ETV Bharat / city

अनुदानित बीज वितरण की धीमी रफ्तार, फिर भी सरकार को बंपर पैदावार की उम्मीद

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 9:44 AM IST

झारखंड सरकार 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को बीज मुहैया करवा रही है. अनुदानित बीज वितरण की धीमी रफ्तार से किसान परेशान हैं. निर्धारित लक्ष्य हासिल ना होने के बावजूद राज्य सरकार को बंपर पैदावार की उम्मीद है.

farmers-upset-due-to-slow-pace-of-subsidized-seed-distribution-in-jharkhand
बादल पत्रलेख

रांचीः राज्य सरकार ने इस वर्ष 50 फीसदी अनुदान पर राज्य के किसानों को बीज मुहैया कराने का निर्णय लिया है. लेकिन हालत यह है कि राज्य के जिलों में धान, मक्का, रागी और ज्वार की निर्धारित लक्ष्य 43483 क्विंटल की तुलना में अब तक 17513 क्विंटल ही बीज कृषि निदेशालय से भेजा जा सका है. इसके बाबजूद सरकार इसे आपदा में अवसर मान राज्य में बंपर पैदावार होने की उम्मीद जताई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रांचीः रघुवर शासन काल में झारखंड बना लूटखंड: कांग्रेस

खरीफ फसल के लिए सरकारी अनुदानित बीज मुहैया कराने की धीमी रफ्तार है. राज्य सरकार ने इस वर्ष 50 फीसदी अनुदान पर राज्य के किसानों को बीज मुहैया कराने का निर्णय लिया है. लेकिन हालत यह है कि राज्य के जिलों में धान, मक्का, रागी और ज्वार की निर्धारित लक्ष्य 43483 क्विंटल की तुलना में अब तक 17513 क्विंटल ही बीच कृषि निदेशालय से भेजा जा सका है. अनुदानित बीज की धीमी रफ्तार से किसान जहां बेहद परेशान हैं, वहीं सरकार ने इस वर्ष जुलाई के अंत तक राज्य में खरीफ फसल की 80% रेकॉर्ड बुआई होने की उम्मीद जताई है.

कृषि मंत्री बादल का दावा
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने चक्रवाती तूफान यास और कोरोना आपदा के समय में भी किसानों को समय पर समुचित बीज सरकार द्वारा अनुदानित दर पर उपलब्ध कराने का दावा किया है. कृषि मंत्री के अनुसार इस वर्ष जुलाई के अंत तक 80 फीसदी बुआई हो जाएगी और खरीफ की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है.


किसानों को हो रही है परेशानी
किसानों ने सरकार पर खरीफ फसल का बीज उपलब्ध नहीं कराये जाने का आरोप लगाया है. राजधानी रांची के बेड़ों के किसान समरजीत की मानें तो कोरोना और तूफान से परेशान किसानों को अब तक सरकारी बीज नहीं मिलने से खरीफ फसल भी हाथ से जा रहा है. धान एवं अन्य फसलों के बीज रोहिणी नक्षत्र में गिराया जाता है मगर सरकार द्वारा अब तक कहीं भी बीज उपलब्ध नहीं हुआ है.

बीजेपी सांसद संजय सेठ भी किसानों के समर्थन में आए
बीजेपी सांसद संजय सेठ ने किसानों को अब तक अनुदानित बीज उपलब्ध नहीं कराये जाने पर राज्य सरकार को दोषी मानते हुए जमकर निशाना साधा है. संजय सेठ ने राज्य सरकार पर केवल लंबी लंबी घोषणा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को खरीफ फसल का बीज नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने किसानों के लिए जो योजना लाई थी, उसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ें- सांसद संजय सेठ ने यास चक्रवात से हुए नुकसान को लेकर सीएम को लिखा पत्र, कहा- केंद्र सरकार को भेजें प्रस्ताव


बीज वितरण की रफ्तार धीमी

धान की खेती के लिए बीज की क्वालिटी के अनुसार प्रति हेक्टेयर 70-100 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है. राज्य सरकार ने पिछले वर्ष 1800 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस बार हालांकि अभी तक विभाग ने वगैर कोई लक्ष्य निर्धारित किए 39860 क्विंटल धान के बीज आवंटित किए हैं, जिसमें 27 मई तक 17513 क्विंटल की आपूर्ति जिलों को कर देने का दावा किया गया है. अगर विभाग के आंकड़ों को सही माना जाए तो इसके बाबजूद भी अभी तक आवंटन की तूलना में बीजों की आपूर्ति आधी से कम है. वहीं रागी, ज्वार और मक्का बीजों की आपूर्ति तो और भी चिंताजनक है.

farmers-upset-due-to-slow-pace-of-subsidized-seed-distribution-in-jharkhand
जिलावार बीज आवंटन
farmers-upset-due-to-slow-pace-of-subsidized-seed-distribution-in-jharkhand
जिलावार बीज आवंटन
farmers-upset-due-to-slow-pace-of-subsidized-seed-distribution-in-jharkhand
जिलावार बीज आवंटन
farmers-upset-due-to-slow-pace-of-subsidized-seed-distribution-in-jharkhand
जिलावार बीज आवंटन
farmers-upset-due-to-slow-pace-of-subsidized-seed-distribution-in-jharkhand
जिलावार बीज आवंटन
farmers-upset-due-to-slow-pace-of-subsidized-seed-distribution-in-jharkhand
जिलावार बीज आवंटन

आइये जानते हैं, कृषि निदेशालय ने 27 मई तक किन जिलों में किस फसल की कितनी बीज भेजी है.
कुल आवंटित बीज- 43483 क्विंटल
कुल आपूर्ति मात्रा- 17513 क्विंटल

Last Updated : Jun 5, 2021, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.