ETV Bharat / city

RIMS में हंगामाः मरीज की मौत के बाद परिजन और सुरक्षाकर्मियों में मारपीट

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 10:51 PM IST

रांची के रिम्स में मरीज की मौत पर परिजन और सुरक्षाकर्मियों में मारपीट हुई है. परिजनों ने रिम्स के सुरक्षा गार्ड पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.

family-members-and-rims-security-guard-fight-over-death-of-patient-in-ranchi
रिम्स

रांचीः रिम्स के मेडिसिन आईसीयू में परिजन और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट हुई है. परिजनों ने रिम्स के सुरक्षा गार्ड पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. 65 वर्ष सायरा खातून को उल्टी और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इलाज के दौरान मरीज की रिम्स में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसको लेकर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड और परिजनों में जमकर मौत हो गई. मरीज ओरमांझी के इरबा की रहने वाली थी.

इसे भी पढ़ें- रिम्स के डॉक्टर सावधान! अब आप पर हर पल रहेगी खुफिया नजर

सुरक्षा गार्ड पर मारपीट का आरोप

मरीज की मौत होने पर परिजनों ने रिम्स के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. जिसको लेकर मेडिसिन आईसीयू में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने परिजनों के आरोप को गलत बताते हुए इसका विरोध किया. विरोध के बाद धीरे-धीरे दोनों तरफ से विवाद बढ़ने लगा और वार्ड में हंगामा होने लगा.

देखें पूरी खबर

हंगामा बढ़ता देख मौके पर रिम्स में तैनात सुरक्षाकर्मी पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित परिजन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. वो चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों पर कार्रवाई की बात कर रहे थे. इसी बीच सुरक्षाकर्मी का एक गार्ड परिजनों को धक्का-मुक्कीकर वार्ड से बाहर निकालने की कोशिश करने लगा, जिससे परिजन भड़क गए और सुरक्षाकर्मियों और परिजनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.

हंगामे को देखते हुए मौके पर बरियातू थाना और रिम्स टीओपी की पुलिस पहुंची और किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. आक्रोशित परिजनों ने आरोप लगाया कि रिम्स का सुरक्षाकर्मी महिलाओं और बच्चों पर लाठी से हमला किया, जिसमें कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं.

रिम्स में तैनात सुरक्षा गार्ड पर परिजनों के साथ साथ अन्य महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. मरीज के परिजनों ने रिम्स मेडिसिन विभाग में तैनात सुरक्षा गार्ड पर महिलाओं से मारपीट करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उनका कहना है कि परिजनों से सुरक्षा गार्ड ने छेड़खानी की, इसके अलावा दूसरी महिलाओं के साथ हाथापाई की. एक अन्य महिला का कहना है कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, उनके साथ मारपीट की गई, काला कुर्ता पजामा पहने सुरक्षा गार्ड ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की उनसे मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- आपस में भिड़ गए रिम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स, जमकर हुआ हंगामा और मारपीट

क्या है पूरा मामला

ओरमांझी के इरबा की रहने वाली 65 वर्ष सायरा खातून इलाज के लिए पिछले पांच दिन से रिम्स में इलाज के लिए भर्ती थी. उनको उल्टी और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. रिम्स मेडिसिन विभाग की आईसीयू में वो भर्ती थी. सायरा की बहू का आरोप है कि गुरुवार रात वो बेहोश थीं, वो खाना और दवा नहीं ले पा रही थीं. क्योंकि नाक में लगा पाइप निकल गया था. परिजनों ने भी पाइप ठीक करने की कोशिश की, पर ऐसा ना होने पर नर्स को बुलाया गया. लेकिन वो नहीं आई और ना ही डॉक्टर को बुलाई.

परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्स ने आने से इनकार कर दिया और कह दिया कि डॉक्टर से उसकी बात नहीं हुई. बहू ने बताया गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार दोपहर तक पाइप ठीक ना होने पर ना दवा और ना ही खाना उनकी सास को मिल पाया, जिससे उसने दम तोड़ दिया. मृतका के पोते का साफ कहना है कि डॉक्टर्स की कोताही और लारवाह रवैये की वजह से उनकी नानी की जान चली गई.

Last Updated : Oct 15, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.