ETV Bharat / city

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में बढ़ा नामांकन का डेट, 21 सितंबर से होगी पढ़ाई

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:09 PM IST

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की ओर से एडमिशन को लेकर तिथि बढ़ाई गई है. पहले 10 सितंबर तक अंतिम तिथि रखी गई थी. अब 18 सितंबर तक विद्यार्थी यूजी कोर्स के लिए नामांकन ले सकते हैं.

Enrollment date increased in Raksha Shakti University
रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय

रांची: रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की ओर से एडमिशन को लेकर तिथि बढ़ाई गई है. अब विद्यार्थी यूजी में 18 सितंबर तक एडमिशन ले सकेंगे. वहीं, पीजी में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को अन्य विश्वविद्यालयों के रिजल्ट पर निर्भर करना होगा. फिलहाल, पीजी में नामांकन के लिए ओपन तारीख तय किया गया है. 21 सितंबर से ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएगी.

देखिए पूरी खबर

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की ओर से फाइनल एग्जाम समाप्त कर लिया गया है, जबकि अन्य विश्वविद्यालयों में अभी एग्जाम लिए जा रहे हैं तो कुछ विश्वविद्यालयों ने तैयारी शुरू की है. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की ओर से एडमिशन को लेकर तिथि बढ़ाई गई है. पहले 10 सितंबर तक अंतिम तिथि रखी गई थी. अब 18 सितंबर तक विद्यार्थी यूजी कोर्स के लिए नामांकन ले सकते हैं, जबकि पीजी के नामांकन को लेकर तारीख की बाध्यता नहीं रखी गई है. अन्य विश्वविद्यालय से पास ऑउट विद्यार्थी इच्छुक सब्जेक्ट में पीजी कोर्स के लिए सीट वेकेंट तक नामांकन कभी भी ले सकते हैं.

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि ये विश्वविद्यालय झारखंड का अलग विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय में तमाम टेक्निकल कोर्स करवाई जाती हैं. विद्यार्थियों को एक मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश की जाती है.

ये भी पढे़ं: रांची: उफनते नाले में डूबा युवक, तलाश के लिए पहुंची NDRF की टीम

विवि प्रबंधन ने की थी बड़ी गलती

फिलहाल, कुछ वर्ष पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से गलतियां हुई हैं. उन गलतियों को सुधारते हुए अब विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में कई अलग तरीके के कोर्स करवाए जाते हैं. यूजी-पीजी में इन कोर्स की पढ़ाई इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी करते हैं. यह देश का तीसरा रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय है, जो झारखंड की राजधानी रांची में स्थापित है.

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 21 सितंबर से ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने को लेकर निर्णय ले लिया है. यूजीसी गाइडलाइन के तहत ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लासेस शुरु कर दी जाएगी. उसके बाद तमाम प्रैक्टिकल गतिविधियां भी ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से ही संचालित होंगी. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.