ETV Bharat / city

झारखंड में 27 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है बिजली, JBVNL ने दिया दर बढ़ाने का प्रस्ताव

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 1:47 PM IST

राज्य में बिजली की दर बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड(जेबीवीएनएल) ने बिजली टैरिफ में 27 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया है.

electricity rate will increase 27 percent in jharkhand
बिजली

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली टैरिफ में 27 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नए टैरिफ का पिटिशन दाखिल किया है. इसके तहत एनुअल रेवेन्यू रिक्वॉयरमेंट 8,083 करोड़ बताई गई है. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयोग ने 6326 करोड़ रुपये के एआरआर की मंजूरी दी थी.

राज्य में बिजली की दर बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष एनुअल रेवेन्यू रिकवरी रिक्वॉयरमेंट दाखिल कर दिया है. निगम ने 8,083 करोड़ के लिए एआरआर का प्रस्ताव दिया है. जबकि पिछली बार विद्युत नियामक आयोग ने 6,326 करोड़ रुपए के एआरआर को मंजूरी दी थी. इस हिसाब से जेबीवीएनएल ने बिजली की दर में 25 से 27 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की तैयारी की है.

ये भी पढ़े- वार्ड पार्षद और टैक्स कलेक्टर के बीच मारपीट की निंदा, निगम कर्मचारियों को हटाने की मांग

ऐसे में जेबीवीएनएल ने पिछली बार की तुलना में 1,757 करोड़ों के अतिरिक्त राशि की जरूरत बताई है. फिलहाल टैरिफ का स्ट्रक्चर जमा नहीं किया गया है. कहा गया है कि इस वित्तीय साल का ऑडिट नहीं हुआ है. वहीं टैरिफ के स्ट्रक्चर पर अभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी नहीं ली गई है. टेरिफ स्ट्रक्चर जनवरी 2021 में जमा किया जाएगा. आयोग के पास अभी यह विचाराधीन है. निदेशक मंडल की स्वीकृति मिलने के बाद घरेलू, व्यावसायिक, वाणिज्यिक और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.