ETV Bharat / city

Excise Policy को लेकर ED की दिल्ली समेत 30 जगहों पर रेड, सिसोदिया बोले- इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 2:03 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मामले को लेकर 30 जगहों पर छापेमारी की है. इसमें दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, लखनऊ, गुरुग्राम आदि शहर शामिल हैं. इसी बीच, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को कुछ नहीं मिला तो इन्हें भी कुछ नहीं मिलेगा.

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति मामले को लेकर 30 जगहों पर छापेमारी की है. हालांकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर ईडी की छापेमारी नहीं हुई है. ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरू में छापेमारी की है. माना जा रहा है कि छापेमारी शराब कारोबारियों के ठिकानों पर हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम दिल्ली के जोरबाग स्थित समीर महेंद्रू के यहां छापेमारी की है. समीर मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं. उन्होंने एक करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर किए थे. बता दें, नई आबकारी नीति को लेकर इससे पहले सीबीआई ने देश के कई जगहों पर छापेमारी की थी. तब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर भी सीबीआई पहुंची थी.

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति
  • Enforcement Directorate (ED) conducting raids in Delhi Excise Policy case. Searches are going on in Delhi and multiple cities in Uttar Pradesh, Punjab Haryana, Telangana, and Maharashtra: Sources pic.twitter.com/dl2aaejcaQ

    — ANI (@ANI) September 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे. कुछ नहीं मिला. अभी ईडी के छापे मारेंगे. इसमें कुछ नहीं निकलेगा. देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवाल जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है. लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे. यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें. उसे रोक नहीं पाएंगे. शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है. मैंने ईमानदारी से काम किया है. 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे.'

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

ED ने CBI से ली थी इस केस से जुड़ी फाइल्सः सीबीआई ने 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. 17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की थी. छापेमारी के बाद ईडी ने भी सिसोदिया केस की फाइल सीबीआई से ली थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही इस मामले में ईडी की भी एंट्री हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.