ETV Bharat / city

रिम्स में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए जांच की व्यवस्था पड़ी ठप, 6 महीने से खराब है इको जांच मशीन

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:34 AM IST

रांची रिम्स में कितनी जांच करने वाली मशीनें बेकार पड़ी हैं. कई मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं और निराश होकर लौट जाते हैं. मशीन खराब होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Echo testing machine in RIMS is defective
रिम्स

रांची: राज्य का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान रिम्स झारखंड वासियों के लिए एक उम्मीद है. खासकर राज्य के गरीब लोगों के लिए रिम्स ही एक मात्र बेहतर विकल्प है जहां पर मुफ्त में बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल पाता है, लेकिन रिम्स प्रबंधन गरीब मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर कहीं से भी गंभीर नहीं दिख रहा है, क्योंकि रिम्स में कई बीमारियों की जांच की व्यवस्था ठप पड़ी है लेकिन प्रबंधन इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सदन में हो रहे हंगामे पर विधायक बंधु तिर्की ने जताई नाराजगी, कहा- विपक्ष लगातार कर रहा सदन की गरिमा का उल्लंघन

कार्डियोलॉजी विभाग के इकोकार्डियोग्राफी (इको) जांच मशीन की बात करें तो पिछले 6 माह से यह मशीन खराब पड़ी है, जिस वजह से इस जांच को कराने के लिए मरीजों को निजी जांच घरों का रुख करना पड़ता है. रिम्स में इको जांच कराने पहुंचे मरीज के परिजनों ने बताया कि जांच मशीन खराब होने के कारण उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को इस जांच के लिए निजी जांच घरों में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के ओपीडी में प्रतिदिन 70 से 80 मरीज आते हैं और उन्हें इको जांच कराने के लिए रिम्स में पीपीपी मोड पर बने जांच घर हेल्थ मैप के भरोसे रहना पड़ता है या फिर अत्यधिक पैसे खर्च कर निजी जांच घरों में जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-घायल जवानों से मुलाकात कर मेयर ने व्यक्त की सहानुभूति, कहा- गठबंधन सरकार में नक्सली हो गए हैं बेलगाम

डॉक्टरों की मानें तो यह जांच ह्रदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए काफी जरूरी है. अगर यह समय पर नहीं हो पाता है तो ऐसे में गंभीर मरीजों की जान भी जा सकती है. इसको लेकर जब रिम्स प्रबंधन से जानकारी ली गई तो रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक और पीआरओ डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि विभाग के लिए नई इको मशीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जल्द से जल्द इको मशीन रिम्स में संचालित हो जाएगी ताकि राज्य भर से आने वाले गरीब मरीजों को राहत मिल सके.

जानकारी के अनुसार इको मशीन ही नहीं एंजियोप्लास्टी के लिए लगाई गई कैथलैब मशीन भी आए दिन खराब पड़ी रहती है. इसके अलावा अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, सिटिस्कैन जांच मशीन भी खराब होने की वजह से आए दिन मरीजों का जांच प्रभावित होता है, जिस प्रकार से रिम्स में इको मशीन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जांच मशीन खराब पड़े हैं और अधिकारी बेसुध हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा रिम्स में जिंदगी की उम्मीद लेकर आने वाले गरीब मरीजों की जान को लेकर रिम्स के अधिकारी गंभीर नहीं हैं.

Last Updated :Mar 6, 2021, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.