ETV Bharat / city

59 वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, दुती चंद ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 11:11 PM IST

नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप

चार दिवसीय चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल के खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. रांची के मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 59 वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलीटों का जलवा बरकरार है.

रांची: राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 59 वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलीटों का जलवा बरकरार है. एक तरफ जहां पहले दिन रेलवे के एथेलिटो का दबदबा दिखा. उन्होंने 15 में 8 पदक हासिल किया है तो वहीं, दूसरे दिन महिला 100 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में दुती चंद ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.

देखिए पूरी खबर


चार दिवसीय चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल के खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. जैवलिन थ्रो में रेलवे के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी अनु रानी, ट्रिपल जंप में रेलवे की भैरवी राय ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. पहले दिन के खेल में इन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. वहीं, दूसरे दिन महिला 100 मीटर की दौड़ में सेमीफाइनल में दुती चंद ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.

ये भी पढ़ें: EXAM ALERT: फरवरी और मार्च के बीच होगी जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं
दूसरे दिन भी एथलीटों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. महिला धावक दुती चंद का यह रिकॉर्ड सेमीफाइनल में दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि दुती चंद ने 100 मीटर की दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भी दुती चंद के नाम ही यह रिकॉर्ड दर्ज था. दुती चंद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.

Intro:रांची।

राजधानी रांची के मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 59 वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलीटों का जलवा बरकरार है .एक तरफ जहां पहले दिन रेलवे के एथेलिटो का दबदबा दिखा. उन्होंने 15 में 8 पदक हासिल किया है. तो वहीं दूसरे दिन महिला 100 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में दुती चंद ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.


Body:चार दिवसीय चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल के खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. जैवलिन थ्रो में रेलवे के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी अनु रानी ट्रिपल जंप में रेलवे की भैरवी राय ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है .पहले दिन के खेल में इन खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है .वहीं दूसरे दिन महिला 100 मीटर की दौड़ में सेमीफाइनल में दुती चंद ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है .

दूसरे दिन भी एथलीटों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. महिला धावक दुती चंद का यह रिकॉर्ड सेमीफाइनल में दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि ड्यूटी चंद ने 100 मीटर की दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है .इससे पहले भी दुती चंद के नाम ही यह रिकॉर्ड दर्ज था दुती चंद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.




Conclusion:दूसरे दिन तेरा इवेंट के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें 10 किलोमीटर पैदल 110 मीटर हर्डल्स 400 मीटर डिस्कस थ्रो लॉन्ग जंप 400 मीटर हैमर थ्रो पोल वाल्ट जैवलिन थ्रो हाई जंप जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं के बीच प्रतिभागियों ने स्पर्धा दिखाया
Last Updated :Oct 11, 2019, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.