ETV Bharat / city

गाइडलाइंस के बीच दुर्गा पूजाः आयोजन समिति और मूर्तिकार की बढ़ी परेशानी

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 8:43 PM IST

दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन से पूजा समिति और मूर्तिकार काफी परेशानी में है. रांची में कोविड प्रोटोकॉल के बीच पंडाल में पूजा तो होगी लेकिन श्रद्धालुओं की इंट्री शर्तों के आधार पर हाेगी.

durga-puja-will-be-held-amid-covid-protocol-in-ranchi
डिजाइन इमेज

रांचीः हर साल झारखंड की राजधानी में भव्य पूजा-पंडालों का निर्माण होता है. लेकिन इस साल कोविड-19 के कारण दुर्गा पूजा भी सादगी से ही मनाया जाएगा. 9 दिनों तक मां की आराधना की जाएगी, पर आम लोगों के लिए पंडाल नहीं खुलेंगे. पूजा के दौरान मेला का आयोजन कर भीड़ जुटाने को लेकर मनाही है.

इसे भी पढ़ें- SPECIAL: जानिए झारखंड सरकार के गाइडलाइंस के बाद दुर्गापूजा कमिटी की कैसी है तैयारी ?

कोविड-19 का कहर इस बार भी दुर्गा पूजा पर देखा जा रहा है. कई पर्व त्योहार इस महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं और दुर्गा पूजा को लेकर भी सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे. इस साल राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी तरीके का मेला का आयोजन नहीं होगा. सादगी के साथ मां दुर्गा की 9 दिनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी.

देखें पूरी खबर

कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी की देखते हुए सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. इस गाइडलाइन के तहत जहां पंडाल बनेंगे, पर श्रद्धालुओं की इंट्री शर्तों के आधार पर हाेगी. पिछले साल की तरह इस साल भी मेले का आयोजन नहीं होगा. छोटे-पंडालों का निर्माण कर उसमें 5 फीट की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर रांची दुर्गा पूजा समिति को निर्देश जारी किया गया है.
इसके साथ ही कोई पंडाल में किसी प्रकार का तोरण या स्वागत द्वार नहीं बनेगा. पंडाल किसी थीम पर आधारित नहीं होगा, पंडाल तीन तरफ से घेरा जाएगा, भोग वितरण नहीं किया जाएगा, आकर्षक रोशनी प्रतिबंधित होगी. संस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गरबा, डांडिया प्रतिबंधित रहेंगे. साथ ही 18 वर्ष से कम के बच्चों का प्रवेश वर्जित रहेगा है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की जद में चैत्र नवरात्र, सादगी के साथ होगी मां की आराधना


मूर्तिकार को इस त्यौहार का इंतजार बेसब्री से होता है. क्योंकि बड़ी संख्या में बड़ी-बड़ी भव्य मूर्ति बनाने का आर्डर मिलता है. मूर्तिकार बताते हैं सरकार ने जो 5 फीट की मूर्ति लगाने की गाइडलाइन जारी की है, उससे हम मूर्तिकारों को थोड़ी दिक्कत जरूर होगी क्योंकि मूर्ति निर्माण का कार्य बहुत पहले से ही शुरु कर दिया जाता है. छोटी मूर्तियां भी बनाई गई हैं, 5 फीट के अलावा 6-7 फीट की भी मूर्ति बनाई गई है. ऐसे में सरकार की गाइडलाइन को किस तरीके से पूजा समिति देखते हैं, इस पर निर्भर करता है. आसपास के जिलों में भी पिछले दो साल से ऑर्डर नहीं मिलने से आमदनी पर फर्क पड़ा है.


सरकार के द्वारा महामारी के मद्देनजर दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन को श्रद्धालुओं एवं शहरवासी भी सकारात्मक रूप से देख रहे हैं. उनकी मानें तो इस महामारी बचना ज्यादा जरूरी है. ऐसे में सरकार ने जो गाइडलाइन दुर्गा पूजा को लेकर जारी किया है उसका पालन किया जाएगा और यह आयोजन को लेकर जो सरकार का निर्णय है, वह सकारात्मक है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.