ETV Bharat / city

बच्चों के खिलखिलाहट से गूंजने लगा डॉ जाकिर हुसैन पार्क, 8 सालों से था बंद

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 8:40 PM IST

रांची में 8 सालों से बंद पड़े डॉ जाकिर हुसैन पार्क (Dr Zakir Hussain Park) का जीर्णोद्धार कर दिया गया है. पार्क में बच्चों को तरह-तरह के झूलों पर झूलने का मौका मिल रहा है. मंगलवार से पार्क शहरवासियों के लिए खोल दिए गए हैं.

ETV Bharat
पार्क का जीर्णोद्धार

रांची: शहर के बीचो-बीच स्थित 8 वर्षों से बंद पड़े डॉ जाकिर हुसैन पार्क (Dr Zakir Hussain Park) अब फिर से बच्चों की खिलखिलाहट से गूंजने लगा है. बच्चों को तरह-तरह के झूलों पर झूलने का मौका मिल रहा है. पार्क में बच्चों के साथ पहुंचने वाले अभिभावकों के चेहरे पर भी मुस्कान दिख रही है. बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए रांची जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने दिन रात मेहनत की. सिर्फ 75 घंटे में ही पार्क का जीर्णोद्धार किया गया. पार्क शहरवासियों के लिए खोल दिए गए हैं.

इसे भी पढे़ं: डेढ़ साल बाद पर्यटकों के लिए खुला बेतला नेशनल पार्क, आसपास का इलाका हुआ गुलजार


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में अधिकारियों को शहर के सौंदर्यीकरण और पार्कों के उचित देखभाल का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद झारखंड के नगर प्राधिकरण निदेशालय के तहत रांची नगर निगम ने शहर के लोगों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की है. इसके तहत 'रमनीक रांची' नामक एक समर्पित योजना भी शुरू की गई है.

डॉ जाकिर हुसैन पार्क का हुआ जीर्णोद्धार



खराब थी पार्क की स्थिति

डॉ जाकिर हुसैन पार्क की स्थिति काफी खराब थी. पिछले आठ साल से पार्क बंद पड़ा था और देखभाल के अभाव में जहां-तहां झाड़ियां उग गई थी. पार्क में लगे झूले खराब हो चुके थे. गेट में भी जंग लग गया था और जहां तहां गंदगी का अंबार था. नगर निगम की टीम ने दिन रात मेहनत कर झाड़ियों और गंदगी को साफ किया. पार्क में लगे झूलों को दुरुस्त किया गया और नए झूले भी लगाए गए. पार्क में रोशनी की बेहतरीन व्यवस्था की गई है. रात में भी पार्क जगमगाते रहता है. रंग-रोगन और नए स्वरूप में पार्क जनता को समर्पित किया जा चुका है.

इसे भी पढे़ं: दुमका का बॉटनिकल पार्क बना चारागाह, अब हर्बल पार्क बनाने की घोषणा



सामान्य हो रही है जिंदगी

कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी में ठहराव आ गया था. जिसके कारण लोग तनाव भरी जिंदगी जी रहे थे. लेकिन अब डॉ जाकिर हुसैन पार्क का फिर से खुलना और उसमें लोगों की खिलखिलाहट यह बता रही है कि जिंदगी अब धीरे-धीरे फिर से सामान्य हो रही है.


मिशन मोड में किया गया काम

नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पार्क को सुव्यवस्थित स्थिति में लाना एक कठिन लक्ष्य था. लेकिन समय सीमा के भीतर इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक मिशन मोड पर काम किया. हमारे सहयोगी, सफाई कर्मचारियों और अन्य के संयुक्त प्रयास से पार्क को फिर से नए रूप में तैयार कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.