ETV Bharat / city

नकाबपोश अपराधियों ने घर में सोए जमीन कारोबारी को मारा चाकू, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:37 PM IST

रांची में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में नकाबपोश अपराधियों ने एक कारोबारी के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

stabbed the land businessman in ranchi
stabbed the land businessman in ranchi

रांची: राजधानी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को घर में घुस कर चाकू मार दिया. इस हमले में कृष्ण कुमार बुरी तरह से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है.

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेथु बस्ती में जमीन कारोबारी कृष्णा का घर है. बुधवार देर रात दो अज्ञात अपराधी जो अपना चेहरा ढके हुए थे, अचानक कृष्णा के घर के अंदर आए और ताबड़तोड़ चाकू से कृष्णा पर वार करना शुरू कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश अपराधी मौके से भाग निकले. घायल युवक कृष्णा कुमार को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में कृष्णा के बयान पर एयरपोर्ट थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस चोरी और आपसी रंजिश दोनों बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि उस इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधी उनकी गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: रांची में चोरों का आतंक जारी, उड़ा ले गए बेटी की शादी के गहने

सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे थे अपराधी
कृष्णा के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि कृष्णा जमीन खरीद-बिक्री का काम करता है. रात वह अपने कमरे में अकेले सोया हुआ था. दूसरे कमरे में उनकी मां और बहन सोयी थी. रात करीब साढ़े बारह बजे मुंह ढके हुए अपराधी उनके कमरे में घुसे और चाकू से उन पर हमला कर दिया. घटना में चाकू उनके पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में लगी. शोर मचाने के बाद उनकी मां और बहन दौड़ी, मगर अपराधी सीढ़ी के रास्ते भाग निकले. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि रात में उनके सीढ़ी का दरवाजा खुला हुआ था. आशंका है कि दोनों अपराधी सीढ़ी के रास्ते ही उनके घर में दाखिल हुए होंगे. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ की, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.