ETV Bharat / city

PANCHAYAT ELECTION COUNTING: पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग दूसरे दिन भी रही जारी

author img

By

Published : May 18, 2022, 8:30 AM IST

Updated : May 18, 2022, 9:14 PM IST

panchayat election
panchayat election

21:10 May 18

किरणमाला तीसरी बार विजयी

गुमला जिले के उतरी भरनो से जेंगा उरांव ने 4833 मत लाकर अपने प्रतिद्वंदी जसवंत भगत से 576 मतों से विजयी रहे. सिसई उत्तरी क्षेत्र से विजय लक्ष्मी कुमारी ने 16427 मत लाकर अपने निकटतम मंजू उरांव से 9024 मतों से विजयी रहीं, जबकि रायडीह प्रखंड से रश्मि मिंज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संगीता देवी से 4807 मतों से विजयी रहीं. वहीं भरनो दक्षिणी से बसंती कुमारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योति तिर्की को 3139 मतों से पराजित की, जबकि सबसे महत्वपूर्ण और हॉट क्षेत्र कहे जाने वाले सिसई दक्षिणी से किरण माला बड़ा जो पूर्व जिप अध्यक्ष सह भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने निकटतम प्रतिद्वंदी सनियारों देवी को हरा विजयी रहीं.

21:09 May 18

सबीना किस्कू जिला परिषद बोरियों 04 से निर्वाचित

साहिबगंज: बोरियों प्रखंड के 04 भाग से जिला परिषद के पद पर सबीना किस्कू ने जीत हासिल की है. सबीना को कुल 6950 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही सुबेला हांसदा को 5352 मत प्राप्त हुए है. सबीना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 1598 मत से जीत दर्ज की है. पहली बार चुनाव में अपना किस्मत अजमायी और जीत हासिल की है. यह मूल रुप से बोरियों प्रखंड के खैरवा पंचायत के हरिण चरा गांव की रहने वाली हैं.

13:47 May 18

24 साल की उम्र में बनी जिला परिषद सदस्य

panchayat election
प्रमाण पत्र लेती विजयी प्रत्याशी

साहिबगंज में पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का परिणाम आना शुरू हो चुका है. बोरियो प्रखंड 03 भाग से रंंजो कुमारी ने जिला परिषद सदस्य के रुप में जीत दर्ज कर ली है. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनय मिश्र ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. रंजो कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 651 अधिक मत लाकर जिला परिषद सदस्य के पद पर जीत हासिल की. वो 24 साल की उम्र में जिला परिषद सदस्य चुनी गई है.

10:17 May 18

लोहरदगा में जिला परिषद की दोनों सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा

panchayat election
जीत का जश्न मनाते

लोहरदगा में जिला परिषद की दोनों सीट के चुनाव परिणाम आ गए. दोनों ही सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा हो गया है. दोनों प्रत्याशियों ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को भारी मतों से हराकर चुनाव जीत लिया है. लोहरदगा जिले के किस्को और पेशरार प्रखंड की मतगणना को लेकर देर रात तक मतों की गणना जारी थी. जिसके बाद जब चुनाव परिणाम सामने आए तो हैरान करने वाली स्थिति रही. उम्मीद के विपरीत दोनों प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत हासिल की.

पेशरार में पूर्व जिला परिषद की पत्नी ने जीता चुनाव, किस्को में कांग्रेस नेता ने झंडा गाड़ाः लोहरदगा जिले के किस्को और पेशरार प्रखंड में जिला परिषद सीट को लेकर बेहद रोचक मुकाबला हुआ है. जहां पर पेशरार प्रखंड में पिछले दो बार से जिला परिषद सदस्य रहे विनोद सिंह खेरवार ने इस बार अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था. विनोद सिंह खेरवार ने भारी मतों से अपनी पत्नी रूबी कुमारी को चुनाव में जीत दिला कर यह साबित कर दिया कि पेशरार प्रखंड उनका है और यहां की जनता उन्हें ही चाहती है. विनोद सिंह खेरवार कांग्रेस नेता हैं. जबकि किस्को प्रखंड में इस बार कांग्रेस पार्टी के पंचायती राज विभाग के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार ने चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाया था. उन्होंने तमाम उतार-चढ़ाव के बीच यह चुनाव जीत लिया. पेशरार प्रखंड के चुनाव में जहां रूबी कुमारी को 6050 वोट मिले. वहीं उनकी नजदीकी प्रतिद्वंदी सुमन कुमारी को 2362 बोर्ड से संतोष करना पड़ा. किस्को प्रखंड में हुए चुनाव में जिला परिषद सीट के लिए संदीप कुमार को 6235 वोट मिले. जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी अशफाक अंसारी को 4960 वोट से संतोष करना पड़ा.

08:58 May 18

मतगणना शुरू

साहिबगंज जिले के बरहड़वा, पतना और बोरियो प्रखंड में 14 मई को डाले गए मतों की गिनती जारी है. मंगलवार सुबह आठ बजे से लोहंडा पालीटेक्निक और मॉडल कालेज मुंडली में शुरू हुई मतगणना की गति काफी धीमी रही. रात करीब आठ बजे मतगणना बंद कर दी गई. बुधवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. आज भी बरहड़वा प्रखंड की मतगणना पूरी हो पाएगी इसमें संशय है. पतना व बोरियो की मतगणना आज पूर्ण हो जाने की उम्मीद है. बरहड़वा की दो-दो जबकि मंडरो व पतना की एक-एक पंचायत की गिनती हो रही है.

08:38 May 18

कहींं खुशी कहीं गम

panchayat election
जीत का प्रमाण पत्र लेते प्रत्याशी

सिमडेगा में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की आज मतगणना समाप्त हुई. मतगणना के बाद आए परिणाम ने किसी को खुशी दी तो किसी को गम. पहले चरण में सबसे हाॅट सीट के रूप में पाकरडांड प्रखंड रहा. जहां जिला परिषद की दौड़ में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी जोसिमा खाखा, पूर्व मंत्री एनोस एक्का की बेटी आईरीन एक्का, पूर्व मंत्री नियेल तिर्की के पुत्र विशाल अंबर तिर्की खडे़ थे. जिसमें विधायक की पत्नी ने सबको पछाड़ते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आइरिन एक्का को 920 मतों से शिकस्त देकर जीत का सेहरा पहना. वहीं बोलबा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के रूप में अनिता सोरेन ने जीत हासिल की. अनिता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा तिर्की से 429 मतों से पछाड़कर विजयी हुई. वहीं केरसई प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के रूप से प्रेमा बाड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुभद्रा को 1332 मतों से हराया. कुरडेग प्रखंड से सोनी कुमारी पैंकरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजुसा तिर्की को 920 मतों से पछाड़कर जीत दर्ज की. जीत के बाद सभी विजेता प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रमाण पत्र सौंपा.

08:01 May 18

पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना

रांचीः राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज भी जारी है. हालांकि कई जिलों के पंचायतों के परिणाम आ चुके हैं. मंगलवार को शुरू हुई मतगणना तय समय तक पूरी नहीं होने पर उसे रोक दिया गया. आज फिर से नियत समय पर मतगणना का कार्य शुरू हुआ. सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज दोबारा से मतगणना की सारी प्रक्रिया शुरू हुई. अनुमान लगाया जा रहा है कि आज सभी जगहों पर वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी.

Last Updated : May 18, 2022, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.