ETV Bharat / city

Corona Effect: काली पूजा का प्रसाद लेने कम संख्या में मंदिर पहुंचे लोग

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:24 PM IST

देर रात तक काली पूजा करने के बाद भक्तों के लिए प्रसाद और भोग रखा गया है. जिसे भक्त सुबह आकर मंदिर से ले जाते हैं. लेकिन इस वर्ष काफी कम भीड़ देखने को मिली. लोग कोरोना के डर से प्रसाद लेने के लिए कम संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं.

corona effect on kali puja in ranchi
काली पूजा का प्रसाद लेने कम संख्या में मंदिर पहुंचे लोग

रांची: दीपावली के बाद मध्य रात्रि में शहर के विभिन्न मंदिरों में काली पूजा का आयोजन किया गया. देर रात तक काली पूजा करने के बाद भक्तों के लिए प्रसाद और भोग रखा गया है. जिसे भक्त सुबह आकर मंदिर से ले जाते हैं. लेकिन इस वर्ष काली पूजा की सुबह काफी कम भीड़ देखने को मिली, क्योंकि कहीं ना कहीं लोग कोरोना की वजह से मंदिर पहुंचने से कतराते नजर आए.

ये भी पढ़ेंः झारखंड में काली पूजा की धूम, देर रात तक राजधानी में श्रद्धालु करते रहे मां की आराधना

राजधानी के मेन रोड स्थित काली मंदिर और दुर्गा बाड़ी मंदिर में काली पूजा का भव्य रुप से आयोजन किया जाता है. जिसमें देर रात तक पूजन होती है और फिर भक्तों का प्रसाद भोग लगा कर रख दिया जाता है. इस प्रसाद को पूजा के बाद अगली सुबह भक्त मंदिर में लेने पहुंचते हैं. जिसके लिए लंबी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन इस बार का नजारा कुछ अलग है. मेन रोड स्थित काली मंदिर के पुजारियों ने कहा कि हर वर्ष इस मंदिर में प्रसाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता था, लेकिन इस वर्ष कोरोना की वजह से लोग मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसीलिए भीड़ देखने को नहीं मिल रही है.

देखें पूरी खबर
वहीं अल्बर्ट एक्का चौक स्थित दुर्गा बाड़ी के संयोजक बताते हैं कि दीपावली की रात के बाद अहले सुबह भी काली मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती थी. मां काली के प्रसाद के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े रहते थे. लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण मंदिर में भीड़ नाम मात्र ही देखने को मिल रही है.वहीं मंदिर के बगल में भीख मांग रहे भिखारियों ने भी अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि कोरोना से पहले दीपावली की सुबह भक्त मां काली के मंदिर में आकर पूजा करते थे और फिर उसके बाद हमें भी दान देते थे, लेकिन इस वर्ष भक्त के नहीं पहुंचने की वजह से हम लोगों को भी दान नहीं मिल पा रहा है. मंदिर में प्रसाद लेने आए कुछ भक्तों ने कहा कि कोरोना के कारण इस वर्ष मंदिर में लोग नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन सभी लोग मां काली से यही कामना कर रहे हैं कि अगले बरस ज्यादा से ज्यादा लोग मंदिर में पहुंचे ताकि मां के आशीर्वाद से राज्य और समाज का कल्याण होता रहे.
Last Updated : Nov 5, 2021, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.