ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के बाद लगातार दूसरी बार बढ़ी LPG की कीमत, जानिए क्या कहते हैं उपभोक्ता

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:06 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के कारण भारत में भी इसके दामों में वृद्धि हुई है. आज झारखंड में उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 4.50 रुपए अधिक चुकाना पड़ेगा. सिलेंडर के दाम में वृद्धि होने पर गैस उपभोक्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.

Consumers opinion on LPG price rise in ranchi
लगातार दूसरी बार बढ़ी LPG का दाम

रांची: झारखंड में एलपीजी उपभोक्ताओं को अब प्रति सिलेंडर 4.50 रुपए अधिक चुकाना पड़ेगा, क्योंकि रसोई गैस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों की वृद्धि के कारण भारत में भी इसके दामों में वृद्धि हुई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक जून 2020 के लिए एलपीजी के दामों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में वृद्धि के कारण दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे तमाम शहरों में प्रति सिलेंडर दाम में वृद्धि हो जाएगी.

बढ़ें LPG की दाम पर उपभोक्ताओं की राय

वहीं, गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि होने पर उपभोक्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से घर की स्थिति पहले ही से खराब है. उसके बाद लगातार पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि हो रही थी, अब एलपीजी के दाम में वृद्धि की गई है. इससे जनता के जेब पर दोहरी मार पड़ेगी. सरकार को सोचना चाहिए कि इस वक्त देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. ऐसी परिस्थितियों में एलपीजी की कीमत में वृद्धि करना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- ना यह वन का उपज है और ना ही कृषि उत्पाद, झारखंड के इस व्यंजन में है मिनरल्स भरपूर

एलपीजी सिलेंडर के दामों में बृद्धि होने पर झारखंड के लोगों को 4.50 रुपये प्रति सिलेंडर अधिक चुकाना पड़ेगा. पहले उपभोक्ता को 646 रुपए प्रति सिलेंडर देना पड़ता था, जो अब बढ़कर 650.50 रुपये हो गए हैं. हालांकि रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का असर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के उपभोक्ताओं पर नहीं होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 30 जून तक मुक्त सरेंडर दिया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.