ETV Bharat / city

जेपी नड्डा के झारखंड दौरे पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- BJP को विधानसभा में सता रहा हार का डर

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 4:52 PM IST

बाजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुटकी ली है. पार्टी ने कहा है कि बीजेपी को विधानसभा में हार का डर सता रहा है, इसलिए बीजेपी के आलाकमान झारखंड पर फोकस कर रहे हैं.

जेपी नड्डा के झारखंड दौरे पर कांग्रेस ने ली चुटकी

रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का डर सता रहा है. इसलिए राष्ट्रीय स्तर के नेता झारखंड पर फोकस कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने वाली है. जिसका जनता ने मन बना लिया है, इसका आभास बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भी हो चुका है. इसीलिए बीजेपी के आलाकमान झारखंड पर फोकस कर रहे हैं. यही वजह है कि राष्ट्रीयस्तर के नेताओं का लगातार झारखंड में दौरा हो रहा है, क्योंकि वह जानते हैं कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति विभाग जैसे विभागों की हालत सही नहीं है. ऐसे में बीजेपी झारखंड पर विशेष ध्यान दे रही है.

ये भी पढ़ें-रांची में BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चलाया सदस्यता अभियान, सीएम भी रहे मौजूद

राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सिर्फ दिखावे के लिए सदस्यता अभियान कर रही है. जबकि इससे पहले सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़ा किया गया था. उन्होंने कहा है कि चाहे प्रधानमंत्री भी क्यों न झारखंड दौरे पर आ जाएं, लेकिन इस बार बीजेपी की हार निश्चित है.

Intro:रांची.बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का मानना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का डर सता रहा है.इसलिए राष्ट्रीय स्तर के नेता झारखंड पर फोकस कर रहे हैं.


Body:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने वाली है. जिसका जनता ने मन बना लिया है और इसका आभास बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को हो चुका है.इसीलिए बीजेपी के आला कमान झारखंड पर फोकस कर रहे हैं. यही वजह है कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का लगातार झारखंड में दौरा हो रहा है. क्योंकि वह जानते हैं कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य ,खाद आपूर्ति विभाग जैसे विभागों की हालत सही नहीं है. ऐसे में बीजेपी झारखंड पर विशेष ध्यान दे रही है.उन्होंने कहा है कि बीजेपी सिर्फ दिखावे के लिए सदस्यता अभियान कर रही है. जबकि इससे पहले सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़ा किया गया था. उन्होंने कहा है कि चाहे प्रधानमंत्री भी क्यों ना झारखंड दौरे पर आ जाएं.लेकिन इस बार बीजेपी की हार निश्चित है.






Conclusion:दरअसल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही जुट गया है और लगातार बीजेपी के राष्ट्रीय नेता झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इसी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय झारखंड द्वारा हुआ है.जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ही इस्तीफा दे दिया है.ऐसे में कांग्रेस पार्टी पर संकट के बादल छाए हुए हैं. तो वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी स्टेट हेड क्वार्टर में नजर नहीं आते.विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व की कमी दिख रही है.तो वहीं बीजेपी जोर-शोर से चुनावी तैयारी में लगा हुआ है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.