ETV Bharat / city

कांग्रेस ने ही संविधान को किया मजबूत, तभी एक चाय वाला प्रधानमंत्री और टेंपो वाला मंत्री बन पाया: राजेश ठाकुर

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 7:46 AM IST

Updated : Sep 9, 2021, 8:10 AM IST

झारखंड में सियासी घमासान मचा हुआ है. बयानबाजी भी खूब हो रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर सीपी सिंह के दिए बयान ने सरगर्मी और बढ़ा दी है. इस पर कांग्रेस भी पुरजोर आंदोलन के मूड में है.

congress state president rajesh thakur reaction on cp singh statement in ranchi
राजेश ठाकुर

रांचीः झारखंड के राजनीतिक गलियारे में मानसून सत्र के शुरुआत से ही हंगामा बरपा हुआ है. एक तरफ जहां नमाज के लिए कमरे आवंटित करने को लेकर भाजपा सदन से लेकर सड़क तक विरोध जता रही है तो वहीं सदन के अंदर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को टेंपो एजेंट कहने के मामले ने भी आग में घी डालने का काम कर दिया है. ऐसे में अब टेंपो वाला और चाय वाले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

ये भी पढ़ेंः सीपी सिंह के बयान के बाद पक्ष और विपक्ष आमने सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सामाजिक न्याय के ऊपर मारा थप्पड़


कांग्रेस कोटे से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सदन के अंदर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह के द्वारा टेंपो एजेंट कहे जाने के बाद कांग्रेस पार्टी में खासा आक्रोश है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री खुद को चाय वाला बताते हैं, लेकिन किसी ने उन्हें चाय बेचते नहीं देखा है. जबकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टेंपो चलाते थे, वह सभी ने देखा है. इसमें अपमानित होने की कोई बात नहीं है. लेकिन इससे भाजपा का सामंतवादी चेहरा सामने आ गया है. जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है.

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति सीपी सिंह के अमर्यादित बयान पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चाय बेचते थे या नहीं. यह किसी ने नहीं देखा है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता टेंपो चलाते थे, यह सब ने देखा है. इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है. टेंपो चालक और टेंपो एजेंट बोलने से वह अपमानित नहीं हो रहे हैं, लेकिन जो सामंतवादी लोग हैं और जिनकी सोच है कि यह पिछड़ा है और टेंपो वाला है, वैसे लोगों की सोच को ठीक करने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरेगी.उन्होंने कहा कि इस तरह के अमर्यादित भाषा से भाजपा विधायक सीपी सिंह को बचना चाहिए और पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई फटफटिया वाला बोले तो क्या यह ठीक होगा. हर व्यक्ति के पीछे कोई ना कोई इतिहास रहता है. यह अच्छी बात है कि एक टेंपो चालक झारखंड का स्वास्थ्य मंत्री है. कम से कम बन्ना गुप्ता को लोगों ने टेंपो चलाते तो देखा है. जबकि प्रधानमंत्री खुद ढिंढोरा पीटते हैं कि उन्होंने चाय बेचा है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही देश के संविधान और लोकतंत्र को इतना मजबूत किया है कि एक चाय वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन पाया है. लोकतंत्र में सभी को इतनी जगह दी गई है कि चाय वाला प्रधानमंत्री बना है और टेंपो वाला स्वास्थ्य मंत्री बन सका है. अगर भाजपा टेंपो चालक के मंत्री होने पर ऐतराज जताती है तो उन्हें प्रधानमंत्री पर भी ऐतराज जताना चाहिए.

Last Updated : Sep 9, 2021, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.