ETV Bharat / city

कांग्रेस का भाजपा पर करारा हमला, कहा- गोडसे की हिंसावादी नीति को अपना रही BJP

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 6:10 PM IST

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि वर्तमान में बीजेपी गोडसे की नीति को अपना रही है, जो हिंसा की थी. गोडसे की हिंसा की राजनीति करने का ताजा उदाहरण भी पिछले दिनों बीजेपी कार्यालय में दिखा. जहां महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट तक की गई. उन्होंने कहा कि राज्य में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जो बीजेपी की सरकार में ही सबसे ज्यादा हुई हैं.

कांग्रेस का भाजपा पर करारा हमला

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी पर गोडसे की नीति पर चलने का संगीन आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि वर्तमान समय में हिंसा को अपनाकर बीजेपी चल रही है. कांग्रेस का मानना है कि देश में दो तरह की विचारधारा काम कर रही है. एक विचारधारा महात्मा गांधी की तो दूसरी विचारधारा गोडसे की है. ऐसे में बीजेपी गोडसे की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि वर्तमान में बीजेपी गोडसे की नीति को अपना रही है, जो हिंसा की थी. गोडसे की हिंसा की राजनीति करने का ताजा उदाहरण भी पिछले दिनों बीजेपी कार्यालय में दिखा. जहां महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट तक की गई. उन्होंने कहा कि राज्य में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जो बीजेपी की सरकार में ही सबसे ज्यादा हुई हैं.

ये भी पढ़ें- DC ने 5 सेविकाओं का चयन किया रद्द, हड़ताली सेविकाओं को 24 घंटे में काम पर लौटने का अल्टीमेटम

ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि बीजेपी गोडसे की नीति पर चल रही है. जबकि कांग्रेस गांधीजी की नीति और सिद्धांतों पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसा को लेकर आगे बढ़ रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी अहिंसा पर विश्वास रखती है. यही वजह है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्य और अहिंसा के तहत देश से अंग्रेजों को भगाने का काम किया गया था.

Intro:रांची.झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी पर गोडसे की नीति पर चलने का संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान समय में हिंसा को अपना कर बीजेपी चल रही है।कांग्रेस का मानना है कि देश में दो तरह के विचारधारा काम कर रही है। एक विचारधारा महात्मा गांधी की है और दूसरी विचारधारा गोडसे की है।ऐसे में बीजेपी गोडसे की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है।





Body:प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि वर्तमान में बीजेपी गोडसे की नीति को अपनाई हुई है। जो हिंसा की थी। गोडसे के अहिंसा की राजनीत करने का ताजा उदाहरण भी पिछले दिनों बीजेपी कार्यालय में दिखा।जंहा महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट तक कि गयी। उन्होंने कहा कि राज्य में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जो बीजेपी की सरकार में ही सबसे ज्यादा हुई है। ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि बीजेपी गोडसे की नीति पर चल रही है। जबकि कांग्रेस गांधीजी के नीति सिद्धांतों पर आगे बढ़ रही है।


Conclusion:उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसा को लेकर आगे बढ़ रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी अहिंसा पर विश्वास रखती है। यही वजह है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्य और अहिंसा के तहत देश से अंग्रेजों को भगाने का काम किया गया था।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.