ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 1:31 PM IST

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह अमेरिका से लौटते ही रिम्स में भर्ती हो गई है. विधायक अमेरिका में महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंची थी और लौटते ही खुद को कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखने का फैसला किया.

Congress MLA Deepika Pandey Singh quarantined in RIMS
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह

रांचीः कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह को अमेरिका से लौटने के बाद रांची एयरपोर्ट से सीधे रिम्स में एडमिट करवा दिया गया है. दीपिका पांडे सिंह अमेरिका में महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए गईं हुईं थीं. अमेरिका से रांची लौटते ही विधायक ने खुद ही रिम्स में डॉक्टरों की देखरेख में रहने की बात पहले ही बता दी थी.

Congress MLA Deepika Pandey Singh quarantined in RIMS
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह

ये भी पढ़ें-कोरोना से बचाव को लेकर झारखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी, राज्य सरकार के दफ्तरों में लगेगा थरमल स्कैनर

क्या है पूरा मामला

कांग्रेस विधायक ने फोन पर बताया कि अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने खुद को कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखने का फैसला किया है. दुनिया भर में एहतियात के तौर पर यह प्रोटोकॉल अपनाया जा रहा है. इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, आपकी सतर्कता सबको सुरक्षित रख सकता है. दीपिका के अनुसार घातक वायरस कोविड-19 के चलते दुनिया भर में यही प्रोटोकॉल अपनाया जा रहा है. झारखंड सरकार ने भी इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी की है और रिम्स में इससे निपटने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.