ETV Bharat / city

रांचीः कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सदन में रखे जाने वाले मुद्दे समेत उपचुनाव पर भी हो सकती है चर्चा

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:48 AM IST

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने वाला है. इसे लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हैं. इसी के तहत कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होगी. जिसमें मानसून सत्र और आगामी विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा होगी.

congress legislature party meeting
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

रांचीः प्रदेश कांग्रेस की विधायक दल की बैठक आज दिन के 3.30 बजे से पार्टी स्टेट हेड क्वार्टर में होगी. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने यह बैठक बुलाई है. जिसमें मानसून सत्र में सदन की पटल पर रखे जाने मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.

जानकारी देते राजेश गुप्ता

ये भी पढ़ेंः चाईबासा: नक्सलियों ने सरकार की नई शिक्षा नीति का किया विरोध, लगाया बैनर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि 3:30 बजे कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक होगी. उन्होंने कहा कि लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 23 मार्च को ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गयी थी. उन्होंने बताया कि 6 महीने के कार्यकाल में सरकार की ओर से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को अनाज, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयास और स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किये गए कार्य को सदन में रखने पर चर्चा होगी. साथ ही कृषि विभाग की ओर से भी संक्रमण काल में कृषि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. इस संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही सरकार और पार्टी की योजनाओं के जन-जन तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं के योगदान पर चर्चा होगी.

इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी विधायकों के सहयोग और उन्हें संगठनात्मक कार्य की जिम्मेवारी सौंपे जाने समेत उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा. इसके निर्णय को आलाकमान के पास भेजा जाएगा. उसके बाद ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.