ETV Bharat / city

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ लगाया भेदभाव का आरोप

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 10:13 PM IST

रांची में कांग्रेस ने केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ पुतला दहन किया. डीवीसी के बकाया राशि भुगतान के नाम पर झारखंड सरकार के खाते से पैसा काटने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

ETV Bharat
केंद्र सरकार का पुतला दहन

रांची: केंद्र सरकार के निर्देश पर आरबीआई की ओर से डीवीसी के बकाया राशि भुगतान के नाम पर झारखंड सरकार के खाते से पैसा काटने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने जीएसटी के बकाया का अविलंब भुगतान करने की मांग की. साथ ही गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ किए जा रहे भेदभावपूर्ण नीति को समाप्त करने की भी मांग की है.

इसे भी पढे़ं: बीजेपी नेता की हत्या से नेताओं में आक्रोश, कहा- राज्य में जज, वकील, व्यापारी, पत्रकार, नेता कोई सुरक्षित नहीं

रांची विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से जुलूस निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंच कर पुतला दहन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कोरोना काल में जब राजस्व संग्रहण कम हो गया, उस संकट के दौर में केंद्र सरकार की ओर से पूर्ववर्ती रघुवर दास शासन में गलत तरीके से हुए त्रिपक्षीय समझौते का हवाला देते हुए जबरन तरीके से झारखंड सरकार के खाते से डीवीसी बकाया भुगतान के नाम पर हजारों करोड़ रुपये काट लिए. जबकि केंद्र सरकार की ओर से जो कोरोना काल में रिम्स को ऑक्सीजन कांट्रेक्टर और अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए थे, वे इतने घटिया निकले कि उसका इस्तेमाल तक नहीं हो पाया और मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला


केंद्र सरकार पर आरोप


आलोक कुमार दूबे ने कहा कि एक बार फिर आशंका बढ़ गई है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर आरबीआई द्वारा झारखंड सरकार के खाते से राशि की निकासी जरूर कर ली जाएगी, ताकि राज्य की जनता को विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल सके और राज्य सरकार की बदनामी हो. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी और रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में हल्ला बोल और घेराव कार्यक्रम करेगी.

इसे भी पढे़ं: बंधु तिर्की-लातेहार डीसी प्रकरण: रघुवर दास ने की डीसी को निलंबित करने की मांग, JPCC अध्यक्ष बोले- अधिकारियों सुननी होगी बात



राज्य की जनता से बीजेपी नेताओं को कोई मतलब नहीं: कांग्रेस


वहीं प्रदेश कांग्रेस नेता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि जब रोम जल रहा था, तो वहां का शासक बांसुरी बजा रहा था. इस कहावत को चरितार्थ करते हुए भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता सिर्फ केंद्र सरकार के हां में हां मिलाने में जुटे हैं. उन्होंने राज्य की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. इसलिए राज्य की जनता अब आग और पानी के साथ ही भाजपा नेताओं से भी सावधान रहने का तरीका ढूढंने में जुटी है. कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि भाजपा नेताओं को सिर्फ गाय, गोबर, मंदिर-मस्जिद, भारत-पाकिस्तान और नमाज से ही मतलब है. जनता की कठिनाइयों से उनका कुछ लेना देना नहीं है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.