रूपा तिर्की ने आत्महत्या की या हत्या हुई? हाई कोर्ट ने CBI को सौंपी जांच, बीजेपी में फीलगुड

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 9:01 PM IST

congress bjp reaction on rupa tirkey
congress bjp reaction on rupa tirkey ()

रूपा तिर्की की संदिग्ध हालात में मौत के बाद लगातार इसकी जांच की मांग उठ रही है. हालांकि एसआईटी ने इसे आत्महत्या करार दिया था. जिसके बाद रूपा के पिता देवानंद ऊरांव ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. अब झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है. अब जबकि कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है तो बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है.

रांची: रूपा तिर्की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई करेगी. झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है. इसके अलावा इस केस में महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार पर अवमानना की कार्यवाही चलाने के लिए नोटिस जारी कर कोर्ट ने जवाब मांगा है. प्रार्थी देवानंद उरांव ने सीबीआई जांच की मांग की थी. इधर, रूपा तिर्की मामले में सीबीआई जांच के फैसले पर राजनीति गरमा गई है. सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रही विपक्षी दल बीजेपी को इसी बहाने सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है.

ये भी पढ़ें: रूपा तिर्की मौत मामले की होगी सीबीआई जांच, झारखंड हाई कोर्ट ने दिया आदेश

केस पर दीपक प्रकाश का बयान
रूपा तिर्की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई करेगी. झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है. इसके अलावा इस केस में महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार पर अवमानना की कार्यवाही चलाने के लिए नोटिस जारी कर कोर्ट ने जवाब मांगा है. प्रार्थी देवानंद उरांव ने सीबीआई जांच की मांग की थी. इधर, रूपा तिर्की मामले में सीबीआई जांच के फैसले पर राजनीति गरमा गई है.

दीपक प्रकाश और राजेश ठाकुर का बयान

बीजेपी का सरकार पर हमला

सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रही विपक्षी दल बीजेपी को इस बहाने सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि रूपा तिर्की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से कराने को लेकर बीजेपी घटना के बाद से ही मांग कर रही थी. मगर इस केस को सरकार जानबूझकर नजरअंदाज करती रही.

मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पर आरोप

दीपक प्रकाश ने इस केस में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पर संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई पूरे रेकॉर्ड को खंगालेगी और पूरे मामले का पर्दाफाश होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधायक प्रतिनिधि का पुलिस प्रशासन के साथ फोन पर लगातार बातें होती रही और मेडिकल बोर्ड के बजाय किसी तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाया गया, उससे साफ लग रहा है कि घटना हत्याकांड से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Rupa Tirkey Case: परिजनों ने राज्यपाल से लगाई CBI जांच की गुहार, बोले-सीएम के निर्णय पर विश्वास नहीं

क्या कहना है कांग्रेस का

वहीं, मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है और आरोप लगाना उनका काम है. उन्होंने कहा कि हर मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जब जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग विपक्षी द्वारा की गई तो सरकार ने उसे माना. लेकिन अभी तक कोई फलाफल नहीं निकल पाया है. उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि सारे मामले पर सीबीआई जांच करें. झारखंड पुलिस भी बड़े बड़े मामलों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अगर रूपा तिर्की के परिजनों को लगता है कि सीबीआई जांच होनी चाहिए और उच्च न्यायालय का आदेश है तो उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि अब जब सीबीआई जांच करेगी तो उम्मीद है कि 3 महीने के अंदर इस मामले पर से पर्दा उठ सकता है.

कौन थी रूपा तिर्की
रांची के रातू की रूपा तिर्की साहिबगंज महिला थाना प्रभारी के रूप में पोस्टेड थी. जिनकी 3 मई को संदेहास्पद मौत हो गई थी. पुलिस ने जांच के दौरान प्रेम प्रसंग में हुई आत्महत्या माना. स्वभाव से काफी मिलनसार और मृदुभाषी रूपा के घर वालों का मानना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर नाराजगी जताते हुए सरकार से इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. इसके लिए रूपा तिर्की के परिजन मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक गुहार लगा चुके थे. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में न्यायिक आयोग का गठन किया था. जिससे परिजन संतुष्ट नहीं हुए और हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.