ETV Bharat / city

रांची एयरपोर्ट पर आमने सामने हुए बीजेपी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता, जमकर हुई एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 5:21 PM IST

congress and bjp workers clashed at Ranchi birsa munda airport
congress and bjp workers clashed at Ranchi birsa munda airport

रांची के बिरसामुंडा एयरपोर्ट पर उस समय माहौल गर्म हो गया जब बीजेपी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई एक समय दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अपने नेताओं के स्वागत के लिए पहुंचे थे.

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार को कुछ देर के लिए बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एक दूसरे के सामने आ गए. दोनों के आमने सामने आने से माहौल गर्म हो गया और हल्की झड़प भी हुई. एक तरफ हाथ में युवा कांग्रेस का झंडा लेकर नारा लगा रहे थे तो दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ता अपना झंडा लेकर नारा लगा रहे थे. कांग्रेस युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी के स्वागत के लिए पहुंचे थे. जबकि बीजेपी कार्यकर्ता सांसद जयंत सिन्हा के रांची आगमन पर स्वागत करने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के झारखंड संयोजक ने कहा- दिन काट रही है हेमंत सरकार

राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार को कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. बीजेपी कार्यकर्ता हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. जबकि इसी दौरान कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनिवासन बी भी रांची एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे जिनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान दोनों के बीच हल्की झड़प भी हुई.

देखें वीडियो

कहा जा रहा है कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा एयरपोर्ट होने के बाद पहले सामान्य नारेबाजी हुई और देखते ही देखते नारा एक दूसरे के नेताओं पर भद्दे और असंसदीय शब्दों में बदल गया. एक तरफ जहां बीजेपी कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे लगाने लगे तो वहीं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिया. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ नारे लगाने लगे. हालांकि दोनों के बीच तल्खी देखते हुए दोनों ओर से कुछ नेताओं ने अपने अपने कार्यकर्ताओं को शांत कराया. जिसके बाद नारेबाजी बंद हो गयी.

Last Updated :Apr 3, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.