ETV Bharat / city

सांसद के ट्वीट पर डिप्टी मेयर ने दिखाई गंभीरता, रांची के सामुदायिक शौचालय को 15 दिनों के लिए किया फ्री

author img

By

Published : May 12, 2020, 3:58 PM IST

रांची में 15 दिनों तक के लिए सामुदायिक शौचालय को फ्री कर दिया है. बता दें कि राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के ट्वीट के बाद डिप्टी मेयर ने पहल की. जिसके बाद सांसद ने उन्हें धन्यवाद भी दिया है.

Community toilets free for 15 days in Ranchi
डिप्टी मेयर ने की पहल

रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के सुझाव पर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सोमवार को राजधानीवासियों को राहत देते हुए 15 दिनों तक फ्री में सामुदायिक शौचालय के इस्तेमाल की घोषणा की है. कोरोना महामारी से लोगों को हुई आर्थिक परेशानी को देखते हुए यह घोषणा की गई है.

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि कोरोना के कारण रांचीवासियों को कैसे राहत पहुंचाई जाए. इसके लिए नगर निगम लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में निगम ने सुलभ इंटरनेशनल कंपनी के माध्यम से संचालित सामुदायिक शौचालय को 15 दिनों तक आम जनता के लिए फ्री किया है. सांसद महेश पोद्दार के सुझाव पर ध्यान देते हुए उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के झारखंड प्रभारी को एक पत्र लिखा था. जिसके बाद शौचालय को फ्री किया गया है. वहीं, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने डिप्टी मेयर के इस पहल पर उन्हें धन्यवाद भी दिया है.

ये भी पढ़ें- ओडिसा से पैदल मजदूर धनबाद पहुंचे, समाजसेवियों ने की मदद

बता दें कि राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण अपर बाजार में रहने वाले मजदूरों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. ऐसे में माहेश्वरी सभा के जरिए उन्हें निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है, लेकिन शौच के लिए उन्हें सुलभ शौचालय जाना पड़ता है. जहां उन्हें 5 से 10 रुपये तक देने पड़ रहे हैं, जबकि वर्तमान में कमाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में वह शौचालय के लिए पैसे कहां से लाएं. इसके लिए जरूरी है कि सभी सामुदायिक शौचालय को फ्री में इस्तेमाल करने की दिशा में पहल की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.