CM हेमंत सोरेन करेंगे पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग, कामकाज की होगी समीक्षा

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 7:01 AM IST

Etv Bharat

आज सीएम हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) राज्य के पुलिस विभाग के काम की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक में राज्य के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे.

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन झारखंड पुलिस के कामकाज की समीक्षा करेंगे(CM Hemant Soren will review police department). आज प्रोजेक्ट बिल्डिंग में राज्य के सभी आईजी, रेंज डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों को पहुंचना है. एक लंबे अरसे के बाद पुलिस अधिकारियों की बैठक फिजिकल रूप से होने वाली है. इससे पहले कोविड संक्रमण की वजह से लगातार सभी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होती रही है.

ये भी पढ़ेंः CM हेमंत सोरेन करेंगे पुलिस के कामकाज की समीक्षा, सभी जिलों के एसपी होंगे शामिल


तैयारियों में जुटा पुलिस मुख्यालयः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड पुलिस के कामकाज, नक्सल अभियान, अपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने, खनिजों की अवैध तस्करी रोकने समेत अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री की समीक्षा के पहले गृह सचिव राजीव अरूण एक्का और डीजीपी नीरज सिन्हा सभी जिलों के एसपी के साथ वीसी के जरिये तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने जिलों के डाटा पूरी तरह से कंप्लीट कर बैठक में शामिल हों. ऐसा ना हो कि सीएम किसी मामले की जानकारी लेना चाहे और उस बात की जानकारी देने में पुलिस अधीक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़े.

संसाधनों को लेकर भी होगी चर्चाः झारखंड पुलिस के द्वारा नक्सल अभियान में लगातार सफलताएं अर्जित की गई हैं. लेकिन दूसरे कई मोर्चों पर पुलिस फेल नजर आती है. फेल होने के पीछे संसाधनों की कमी को भी कारण बताया जाता है. ऐसे में मुख्यमंत्री के मीटिंग में सभी जिलों के एसपी अपने-अपने जिलों में मिले संसाधन को लेकर भी चर्चा करेंगे. राजधानी रांची सहित आज भी कई जिलों में थानों की स्थिति बेहद बदतर है, न ही थानों के पास वाहन हैं और ना ही उनका थानाभवन बेहतर स्थिति में है. इन सभी मामलों को लेकर गृह सचिव और डीजीपी के द्वारा भी मुख्यमंत्री के सामने बातें रखी जाएंगी.

सीएम हैं रेसः गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार विभागीय समीक्षा में जुटे हुए हैं. अब पुलिस विभाग की बारी है. हाल के दिनों में सीएम जिस तरह से मामलों को लेकर रेस हैं, उसे देखते हुए पुलिस के साथ होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण बताई जा रही है. चुकि काफी दिनों बाद सभी जिलों के एसपी सीएम के सामने फिजिकल रूप से उपस्थित रहेंगे ऐसे में उन्हें सीएम के सवालों का जवाब उनके सामने ही देना होगा.

Last Updated :Sep 22, 2022, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.