ETV Bharat / city

बिजली संकट पर बोले सीएम, डीवीसी का रवैया सही नहीं

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 10:01 PM IST

झारखंड में बिजली संकट के बीच मुख्यमंत्री ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन के रवैया पर एतराज जताया है. सीएम ने कहा कि जिस तरह से डीवीसी हरकत कर रहा है वह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार डीवीसी की कार्यप्रणाली पर नजर रखी हुई है.

CM Hemant Soren reaction to the power crisis in jharkhand
सीएम हेमंत सोरेन

रांची: प्रदेश के 7 जिलों में उत्पन्न हुए बिजली संकट के बीच मुख्यमंत्री ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन के रवैया पर एतराज जताया है. शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के बाहर पत्रकारों से सीएम ने कहा कि चूंकि डीवीसी भारत सरकार का उपक्रम है. इस वजह से सबसे पहले वह समस्या के समाधान पर विचार कर रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

सीएम ने कहा कि जिस तरह से डीवीसी हरकत कर रहा है वह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार डीवीसी की कार्यप्रणाली पर नजर रखी हुई है. सीएम ने कहा कि कई बातें हैं, लेकिन वह फिलहाल समस्या के समाधान पर ज्यादा ध्यान रख रहे हैं. दरअसल, राज्य के 7 जिलों में पिछले 3 दिन से गंभीर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है.

ये भी पढ़ें: होली के बाद खोला दुकान तो मिली आंख निकाली हुई लाश, पुलिस ले रही स्वान दस्ता की मदद

इसको लेकर शुक्रवार को विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने आवाज उठाई. विधायकों ने साफ तौर पर कहा कि 18 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है. बता दें कि प्रदेश के कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, रामगढ़, बोकारो और चतरा जिले में दामोदर वैली कॉरपोरेशन द्वारा विद्युत की सप्लाई की जाती है. हालांकि, इस मामले पर संसदीय कार्य मंत्री ने भी आश्वासन सदन में दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.