ETV Bharat / city

झारखंड की बेटियां राज्य का गौरव, उनके सपनों को पंख देना हमारी जिम्मेवारी: हेमंत सोरेन

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:30 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप 2021 के लिए चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले और उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान सीएम ने लड़कियों को सहयोग प्रदान करने के लिए खेल विभाग की ओर से फुटबॉल किट और यूनिसेफ की ओर टी-शर्ट्स दिया.

CM Hemant Soren meets women football players for U-17 FIFA World Cup , women football players in jharkhand, news of Hemant Soren, अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ी, सीएम हेमंत सोरेन की खबरें
खिलाड़ियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन

रांची: गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप 2021 के लिए चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले और उनका उत्साहवर्धन किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों के जरिए झारखंड में फुटबॉल संस्कृति के निर्माण का आगाज हुआ है. ये वे खिलाड़ी हैं जो फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाले संभावित भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कैंप के लिए चयनित किए गए हैं.

CM Hemant Soren meets women football players for U-17 FIFA World Cup , women football players in jharkhand, news of Hemant Soren, अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ी, सीएम हेमंत सोरेन की खबरें
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा ये बेटियां झारखंड का गौरव हैं, इसका गुमान है हमें. हमारी बेटियों ने संक्रमण के दौर में जबरदस्त साहस और धैर्य दिखाया है. अब यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि उनके सपनों को साकार करने के लिए उन्हें जरूरी सुविधाएं और मार्गदर्शन दिया जाए. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपका प्रशिक्षण मेरी नजरों के सामने हो रहा है. सीएम ने कहा कि हर वो संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि आप वर्ल्ड कप के दौरान देश का प्रतिनिधित्व कर झारखंड का मान बढ़ा सकें.

ये भी पढ़ें- चतराः बेकाम की साबित हो रही 5 मॉडलर टॉयलेट

खेल नीति का लाभ जल्द मिलेगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है. राज्य के खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों में देश और राज्य का नाम रोशन किया है. खेल को वर्तमान सरकार बढ़ावा देगी. खेल नीति भी तैयार की जा रही है, जिससे वर्तमान खिलाड़ी, आने-वाले खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी लाभान्वित होंगे.

'मुख्यमंत्री को धन्यवाद, संक्रमण के दौर में हमारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है'
अंदर-17 फीफा वर्ल्ड कप के लिए चयनित खिलाड़ी पूर्णिमा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संक्रमण काल में उनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इससे पहले गोवा में संक्रमण की वजह से प्रशिक्षण प्रभावित हुआ, खाने की भी समस्या थी. लेकिन यहां उन्हें अच्छे से प्रशिक्षण मिल रहा है. वे कहती हैं कि वो गुमला से हैं और उनके गांव ने खासकर लड़कियों का फुटबॉल खेलने का चलन नहीं था, बावजूद इसके उन्होंने खेला.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: दवा की कालाबाजारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और एसोसिएशन अलर्ट


संक्रमण के कारण वापस लौटी
अगले वर्ष फरवरी-मार्च महीने में प्रायोजित फीफा वर्ल्ड कप 2021 में राज्य की आठ खिलाड़ी शामिल थीं. ये सभी की तैयारी के लिए गोवा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही अंडर -17 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के दल में शामिल झारखंड की आठ महिला खिलाड़ी अपने घर लौट आई. ये सभी अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप खिलाड़ियों की संभावित 26 सदस्य टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- 24-27 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, राज्य में अलर्ट


यूनिसेफ ने चैंपियन ऑफ चेंज फॉर चाइल्ड राइट्स के रूप में बढ़ाया हाथ
मुख्यमंत्री ने इन लड़कियों को सहयोग प्रदान करने के लिए खेल विभाग की ओर से फुटबॉल किट और यूनिसेफ की ओर टी-शर्ट्स दिया. यूनिसेफ ने चैंपियन ऑफ चेंज फॉर चाइल्ड राइट्स के रूप में चयनित खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. यूनिसेफ इन्हें बाल अधिकारों, किशोर-किशोरियों के मुद्दों, समुचित पोषण की आवश्यकता, माहवारी, स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक परामर्श आदि मुद्दों पर सरकार को दिए जाने वाले तकनीकी सहयोग के रूप में प्रशिक्षित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.