ETV Bharat / city

कोरोना को ना उकसाएं, पर्व त्यौहार सावधानी से मनाएं, सीएम हेमंत की राज्य वासियों से अपील

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 9:46 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपदा विभाग की बैठक हुई. इस बैठ के बाद सीएम ने लोगों से कहा कि वे सावधानी से त्योहार मनाएं और किसी भी तरह से कोरोना को ना उकसाएं.

cm hemant soren decided to end the weekend lockdown
cm hemant soren decided to end the weekend lockdown

रांची: आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने राज्यवासियों से सावधानी के साथ पर्व त्यौहार मनाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि परहेज और सावधानी का नतीजा है कि कोरोना वापसी का रुख कर चुका है. ऐसी स्थिति में उसे उकसाने वाला कदम नहीं उठाना है.

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद सरकार ने छठ को लेकर नदी एवं तालाबों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ छठ व्रत करने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही रविवार को सभी दुकानों को खोलने की इजाजत भी दे दी गई है. हालांकि कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे. बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास हो रहा है. सरकार राज्य की जनता और उनकी समस्या के प्रति सभी विषय पर गंभीरता से विचार करती है और इसमें राज्य की जनता का सहयोग भी आवश्यक है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति और पंडाल को लेकर सरकार ने कई तरह के गाइडलाइन जारी किए थे. वह गाइडलाइन काली पूजा, चित्र गुप्त पूजा पर भी लागू रहेगी.

सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें: झारखंड अनलॉक: अब रविवार को नहीं बंद होंगी दुकानें, छठ के लिए कोई प्रतिबंध नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद थे. प्रोजेक्ट भवन में हुई इस बैठक में रविवार को अन्य दिनों की तरह छूट दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार ने कोविड के तहत लगाए गए कई प्रतिबंध पर से राहत दी है. स्वास्थ्य एवं आपदा विभाग के सचिव बन्ना गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब शादी समारोह में 500 लोग शामिल हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.