ETV Bharat / city

बिजली समस्या पर मुख्यमंत्री की लोगों से अपील, कहा- एक सप्ताह में समस्या का करेंगे निदान

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 5:36 PM IST

झारखंड में लगातार बिजली समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वत संज्ञान लिया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य वासियों के प्रति आभार जताया है.

CM appeals for power problem in jharkhand
फोटो

राची: राज्य में बिजली की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से यह अपील किया कि अगले एक सप्ताह में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. सीएम ने बिजली की आ रही समस्या के लिए क्षमा मांगी है और आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द बिजली को दुरुस्त कर राज्यवासियों को बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

देखिए पूरी खबर

मुख्यमंत्री के इस अपील के बाद गृहिणी संगीता साहू बताती हैं कि राज्य के नए और युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस अपील के बाद हम लोगों को काफी संतुष्टि हुई है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द बिजली की समस्या को दूर करेंगे. छात्र अभिराज बताते हैं कि मुख्यमंत्री की चिट्ठी पाकर हमें काफी उम्मीद जगी है और झारखंड के मुख्यमंत्री काफी युवा भी हैं. इसीलिए वह युवाओं की समस्या को समझते हुए लोगों को आश्वासन दिया है. छात्र अभिराज ने बताया कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हमें काफी उम्मीदें हैं.

वहीं, दवा व्यवसाई गौरी शंकर कुमार बताते हैं कि बिजली की समस्या होने के कारण हम लोगों को कई बार अपने महंगे दवाओं को स्टोर करने में परेशानियां होती थी, लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री के अपील के बाद हमें काफी संतुष्टि हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की समस्या को देखते हुए इस तरह की अपील की गई है. उनका यह अपील निश्चित रूप से सराहनीय है और हम उम्मीद करते हैं आने वाले समय में मुख्यमंत्री हमारी बिजली की समस्या को दूर करेंगे.

बरियातू निवासी रणधीर कुमार बताते हैं कि मुख्यमंत्री के इस अपील से हमें काफी संतुष्टि हुई है. बिजली की समस्या होने के कारण हमें बच्चों की पढ़ाई, पानी सहित कई रोजमर्रे के कार्यों में परेशानी होती थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई अपील के बाद हमें कुछ राहत मिली है और जल्द से जल्द मेंटेनेंस के बाद बिजली की समस्या दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: नाले के पानी से कट रही जिंदगी, यहां न पढ़ेगा कोई न बढ़ेगा कोई!
निश्चित रूप से पिछले कई दिनों से राजधानी सहित पूरे राज्य में बिजली की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था. राजधानी के कई इलाकों में घंटों-घंटों तक बिजली गुल रहती थी. बिजली गायब रहने के कारण लोगों में गुस्सा देखा जा रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा राज्यवासियों से अपील के बाद उनके नाराजगी में कमी देखी जा रही है और लोगों ने मुख्यमंत्री के इस विनम्रता को सराहा है.

Intro:झारखंड में लगातार बिजली समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वतह संज्ञान लिया है साथ ही उन्होंने राज्य वासियों के प्रति आभार जताया।

आपको बता दें कि राज्य में बिजली की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य वासियों से यह अपील किया कि अगले एक सप्ताह में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी बिजली की आ रही समस्या के लिए क्षमा मांगा है और आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द बिजली को दुरुस्त कर राज्य वासियों को बिजली की समस्या से निदान मिलेगा।


Body:मुख्यमंत्री के इस अपील के बाद गृहिणी संगीता साहू बताती हैं कि राज्य के नए एवं युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस अपील के बाद हम लोगों को काफी संतुष्टि हुई है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द बिजली की समस्या को दूर करेंगे।

छात्र अभिराज बताते हैं कि मुख्यमंत्री की चिट्ठी पाकर हमें काफी उम्मीद जगी है और झारखंड के मुख्यमंत्री काफी युवा भी हैं इसीलिए वह युवाओं की समस्या को समझते हुए लोगों को आश्वासन दिया है सीएम की स्थिति से प्रसन्न होकर छात्र अभिराज ने बताया कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हमें काफी उम्मीदें हैं।

वही दवा व्यवसाई गौरी शंकर कुमार बताते हैं कि बिजली की समस्या होने के कारण हम लोगों को कई बार अपने महंगे दवाओं को स्टोर करने में परेशानियां होती थी, लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री के अपील के बाद हमें काफी संतुष्टि हुई है साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की समस्या को देखते हुए इस तरह की अपील की गई है उनका यह अपील निश्चित रूप से सराहनीय है और हम उम्मीद करते हैं आने वाले समय में मुख्यमंत्री हमारी बिजली की समस्या को दूर करेंगे।

बरियातू निवासी रणधीर कुमार बताते हैं कि मुख्यमंत्री के इस अपील से हमें काफी संतुष्टि हुई है बिजली की समस्या होने के कारण हमें बच्चों की पढ़ाई, पानी सहित कई रोजमर्रे के कार्यों में परेशानी होती थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई अपील के बाद हमें कुछ राहत मिली है और जल्द से जल्द मेंटेनेंस के बाद बिजली की समस्या दूर हो जाएगी।


Conclusion:निश्चित रूप से पिछले कई दिनों से राजधानी सहित पूरे राज्य में बिजली की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था, राजधानी के कई इलाकों में घंटों घंटों तक बिजली गुल रहती थी, बिजली गायब रहने के कारण लोगों में गुस्सा देखा जा रहा था लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा राज्य वासियों से अपील के बाद उनके नाराजगी में कमी देखी जा रही है और लोगों ने मुख्यमंत्री के इस विनम्रता को सराहा है।

बाइट-संगीता साहू,गृहणी।
बाइट-अभिराज,छात्र।
बाइट-गौरीशंकर कुमार, व्यापारी।
बाइट- रणधीर रजक, बरियातू निवासी
बाइट- संदीप कुमार, छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.