ETV Bharat / city

'इधर झारखंड में सरकार गिराने की कर रहे थे कोशिश, उधर बिहार में उनकी सरकार टूट गई'

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 4:53 PM IST

दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव (Tribal Festival) के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन (Bihar Politics) पर कहा, जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं वह खुद उसमें गिर जाते हैं.

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel

रांची: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह और कांग्रेस की गौरव यात्रा में भाग लेने रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन (Bihar Politics) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड में सरकार गिराने का षड्यंत्र (Conspiracy To Topple Jharkhand Government) रच रहे थे उधर बिहार में उनकी सरकार टूट गई. उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाले खुद उसमें गिर जाते हैं.

ये भी पढ़ें: दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का समापन आज, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल


दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव (Tribal Festival) के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि धीरे धीरे एनडीए के सहयोगियों का बीजेपी से मोह भंग होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन बड़े सहयोगियों अकाली दल, शिव सेना और अब जनता दल यूनाइटेड ने उनका साथ छोड़ दिया है. यह साबित करता है कि भाजपा से अब मोहभंग होना शुरू हो गया है. यह 2024 के लिए एक संकेत है.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बुधवार को जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके अलावा कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा में भी शामिल होंगे. . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(cm hemant soren) और गुरुजी शिबू सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मंत्री चंपई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे सहित कई गणमान्य शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कलाकार और विद्वान शिरकत कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 10, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.