ETV Bharat / city

निलंबित IAS पूजा सिंघल मामले में ईडी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल, 5000 पेज की है रिपोर्ट

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 10:21 PM IST

निलंबित पूजा सिंघल मामले में ईडी ने विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल किया है. बताया जा रहा है कि चार्जशीट पांच हजार पेज का है.

suspended Pooja Singhal case
निलंबित पूजा सिंघल मामले में ईडी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल

रांचीः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की विशेष अदालत में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है. ईडी के अधिकारी दो बक्से में दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार करीब 5000 पन्नों का चार्जशीट है.

यह भी पढ़ेंःनिलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई, खराब स्वास्थ्य का दिया है हवाला

निलंबित पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. ईडी ने मई महीने में उनके आवास के साथ साथ 25 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद हुये थे. इस मामले में ईडी ने पूजा सिंघल के खिलाफ ईसीआईआर 03/2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.


पिछले दिनों पूजा सिंघल की ओर से विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की गई, जिसपर 12 जुलाई को सुनवाई होगी. इस मामले में कई जिलों के डीएमओ से भी पूछताछ हो चुकी है.

Last Updated :Jul 5, 2022, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.