ETV Bharat / city

दिनदहाड़े व्यवसायी की हत्या से कारोबारियों में आक्रोश, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने SSP से की मुलाकात

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 3:47 PM IST

रांची में सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या मामले में व्यापारियों में काफी आक्रोश है. इसी सिलसिले में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने रांची एसएसपी से मुलाकात की और सुरक्षा की मांग की.

रांची: राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी सुरेंद्र झा से चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधी मंडल ने मुलाकात की है. उन्होंने पूरी घटना को लेकर एसएसपी से शिकायत की है.

ये भी पढ़ें: रांची में बेलागम अपराधी: जेवर कारोबारी को दिनदहाड़े गोलियो से भुना, ज्वेलर्स की मौत, मामा घायल


अपराधियों ने मंगलवार को डेली मार्केट थाना क्षेत्र में बंगला स्कूल के पास दिनदहाड़े अरविंदो ज्वेलर्स के मालिक राजेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी. छह की संख्या में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. गोलीबारी की घटना में राजेश के मामा घनश्याम पाल भी घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी पहले अंदर दुकान में जाकर खरीदने के लिए आभूषण देख रहे थे. दुकानदार जब आभूषण के बदले में पैसे मांगने लगे तो उन्होंने बहस शुरू कर दी. धीरे धीरे बहस झड़प में तब्दील हो गई और अपराधियों ने अपनी रिवाल्वर से राजेश पाल की गोली माकर हत्या कर दी जबकि घनश्याम को मारकर घायल कर दिया.

भागने के क्रम में अपराधियों का पिस्टल, हेलमेट और टोपी घटनास्थल पर ही गिर गया. इसके बाद सभी अपराधी बाइक से भाग निकले. घटना के बाद कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने घायल राजेश और घनश्याम को पहले सेंटेविटा अस्पताल फिर मेडिका अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई. वहीं घनश्याम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इस घटना के विरोध में बुधवार को रांची जिले की चार हजार जेवर की छोटी-बड़ी दुकानें बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.