ETV Bharat / city

ब्राउन शुगर के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बिल्ला, सात पुड़िया भी बरामद

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 1:59 PM IST

रांची पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को भी गोंदा पुलिस ने छापेमारी कर ड्रग्स का कारोबार करने वाले प्रशांत उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से सात पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.

Brown sugar smuggler arrested in ranchi
ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार

रांची: शहर के वीआईपी इलाके में शुमार कांके रोड इलाके में ड्रग्स का कारोबार करने वाले प्रशांत उर्फ बिल्ला को रांची पुलिस ने गोंदा इलाके से धर दबोचा है. बिल्ला के पास से पुलिस ने सात पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: तस्कर हेलमेट में छिपाकर ले जा रहा था पांच लाख का ब्राउन शुगर, खुली ओडिशा तक के सौदागरों की कुंडली


रांची पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों से लगातार ब्राउन शुगर, गांजा और नशीली दवाइयां पकड़े जा रहे हैं. गोंदा पुलिस को जानकारी मिली थी कि कांके रोड इलाके में प्रशांत उर्फ बिल्ला नाम का तस्कर स्कूल, कॉलेजों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने बिल्ला को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि डीएवी स्कूल के पास बिल्ला ब्राउन शुगर की सप्लाई के लिए आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे घेर कर धर दबोचा. बिल्ला के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई. जिसका वजन लगभग 460 मिलीग्राम बताया जा रहा है. तलाशी के दौरान बिल्ला के पास से 11 हजार रुपये बरामद किए गए. बिरला ने बताया है कि यह रुपए उसने ब्राउन शुगर बेचकर कमाए हैं.



नए साल को लेकर रांची पहुंचा है ड्रग्स

रांची पुलिस को यह सूचना मिली है कि नए साल के आगमन को लेकर ड्रग्स कारोबारियों ने बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर रांची मंगवाई है. इस सूचना पर रांची पुलिस लगातार नशे के तस्करों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान बिल्ला भी पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस की टीम बिल्ला से पूछताछ कर रही है. ब्राउन शुगर रांची में कहां-कहां पहुंचा है इसकी जानकारी के लिए पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.