ETV Bharat / city

रांचीः कुख्यात अपराधी के भाई ने आपसी विवाद में की फायरिंग, एक घायल

author img

By

Published : May 30, 2020, 7:59 AM IST

रांची जेल में बंद कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा के भाई विपिन शर्मा और उसके गुर्गों ने मामूली विवाद में बरियातू के चांडिल में बमबारी और दो राउंड फायरिंग की. फायरिंग और बम की आवाज सुनकर इलाके में खलबली मच गई. फायरिंग में एक युवक घायल हो गया.

Crime in Ranchi
रांची में फायरिंग

रांचीः जेल में बंद रांची के कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा का भाई विपिन शर्मा और उसके गुर्गे इन दिनों सक्रिय हो गए हैं. एक मामूली विवाद में लवकुश के भाई और उसके गुर्गों ने बरियातू के चांडिल में बमबारी और दो राउंड फायरिंग की. फायरिंग और बम की आवाज सुनकर इलाके में खलबली मच गई. फायरिंग में एक युवक घायल हो गया.

इस फायरिंग में बरियातू जोड़ा तालाब के पास रहने वाले विशाल कुमार तांती नामक युवक घायल हो गया. गोली विशाल के दाएं हाथ में लगी. गोलीबारी और बमबारी के बाद अपराधी फरार हो गए. इस बमबारी और गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गयी. विशाल तांती के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ चांडिल मैदान स्थित स्कूल के पास बैठा था, उसी दौरान दो स्कूटी में सवार होकर विपिन, पीयूष तिवारी और चरका के अलावा दो अन्य अपराधी वहां पहुंचे और अचानक एक बम फेंक दिया.

इस बमबारी के बाद सभी इधर-उधर भागने लगे. इस बीच विपिन ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में घायल विशाल मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वर्तमान में वह बरियातू के जोड़ा तालाब सहजानंद कॉलोनी में रह रहा है.

ये भी पढ़ें - 170 करोड़ का घोटालाः रांची में निरंजन के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी


सिटी एसपी पहुंचे घटनास्थल
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी एसपी सौरभ, सदर डीएसपी दीपक पांडेय, इंस्पेक्टर सपन महथा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और छानबीन की. मौके पर बमबारी के बाद यूज्ड बम और गोली का खोखा बरामद किया और विशाल का बयान लिया.

इस दौरान घायल विशाल ने बताया कि बीते गुरुवार को उसके दोस्त राहुल का चरका के साथ झगड़ा हुआ था. इसी के प्रतिशोध में बमबारी और गोलीबारी की गई. पुलिस के अनुसार गोलीबारी में विपिन के साथ पीयूष तिवारी, चरका समेत दो अन्य लोग शामिल हैं. पुलिस ने घटना में शामिल चरका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस विपिन सहित अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है.

ये है विवाद का कारण
पुलिस के अनुसार घायल विशाल के दोस्त राहुल कुमार सिंह के साथ गुरुवार की शाम चरका और पीयूष तिवारी से किसी बात को लेकर मारपीट भी हुई थी. इसके बाद से ही सभी राहुल और विशाल से बदला लेने के लिए ढूंढ रहे थे. इस बीच शुक्रवार की शाम विशाल और राहुल चांडिल मैदान में शराब पीते मिले.

यहां मौका देख उन पर हमला कर दिया. इस दौरान विशाल के साथ मौजूद दोस्तों ने विपिन को गोली और बम न चलाने के लिए हाथ जोड़कर गुहार भी लगाई थी. हमले के बाद भागते हुए अपराधियों ने एक स्कूटी भी छोड़ गए. बमबारी और गोलीबारी के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गया था.

लवकुश शर्मा के साथ कई घटनाओं में शामिल रहा है विपिन
कुख्यात अपराधी लवकुश के साथ गोलीबारी, रंगदारी जैसी कई घटनाओं में विपिन शर्मा शामिल रहा है. 5 फरवरी 2016 को रांची पुलिस की टीम ने विपिन शर्मा को पटना से गिरफ्तार किया था. उसे गिरफ्तार करने गई टीम की पटना के पालीगंज में लवकुश शर्मा के साथ मुठभेड़ हो गई थी.

इस दौरान गोली लगने से सरपंच की मौत हो गई थी. उसके बाद से रांची के सदर थाना और अरगोड़ा थाना के प्रभारियों और विशेष शाखा के दारोगा को पटना में रोक लिया गया था. इस टीम ने मुठभेड़ के बाद विपिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था. लवकुश शर्मा ने नवंबर 2015 एक करोड़ की रंगदारी न देने पर पथ निर्माण के सहायक अभियंता समरेंद्र प्रसाद को गोली मार दी थी, जिसके बाद वह चर्चा में आया था. उस पर 2 लाख का इनाम भी रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.